थाना प्रभारी भालूमाड़ा ने वन अमले पर हमला करने वाले रेत माफियाओं को किया ग्रिफ्तार,आरोपियों को न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल

0
IMG-20210204-WA0105


अनूपपुर -अबिरल गौतम विगत दिनों लतार बीट में वन कर्मियों पर रेत माफियाओं द्वारा वन अमले पर हमला कर मार पीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर आरोपी बौआ उर्फ अतीक अहमद,पिता रसीद अहमद निवासी वार्ड नंबर 7 राजावर जमुना,अमीन अहमद पिता रसीद अहमद,दुर्गा प्रसाद चौहथा पिता रामगोपाल चौहथा निवासी वार्ड नंबर 2 जमुना के विरुद्ध थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 24/21 धारा 341,353,294,323,186,334, ताहि 3(1)द ध 3(2)5क एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था आरोपी लगातार फरार चल रहे थे और जैसे ही भालूमाड़ा थाने की कमान हरिशंकर शुक्ला के हांथो सौंपी गई शुक्ला ने अपने सूत्रों से फरार चल रहे आरोपियों तक पहुंच कर जमुना से ग्रिफ्तार किया सभी ग्रिफ्तार आरोपियों को कोतमा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया,हम आप को बता दें कि लतार बीट में अवैध रेत परिवहन की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी जिसके बाद मौके पर कार्यवाही करने के लिए वन कर्मी पहुंचे थे जिन पर ओमनी में सवार रेत माफियाओं ने हमला बोल कर मार पीट की घटना को अंजाम दिया गया था भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने घटना में स्तेमाल की गई ओमनी कार mp 65 bb 0479 को भी बरामद कर लिया है
इस पूरे कार्यवाही में भालूमाड़ा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *