November 23, 2024

अवैध पशु तश्करी पर कोतमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0

अवैध पशुओं से लोड 26 नग मवेसी सहित ट्रक को किया जप्त,

ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार ट्रक मालिक मोहसिन फरार,,,

कोतमा पुलिस लगातार कार्यवाही कर अवैध पशु तश्करी को पूरी तरह से बन्द करने के लिए हुई संकल्पित

कोतमा , मध्यप्रदेस के शिवराज सरकार के द्वारा अपराधियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत शासन के निर्देशन पर अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,सहित खनिज विभाग, आबकारी विभागों को पूर्व से निर्देश जारी है। जिसके परिपेक्ष में जिला कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर द्वारा कल ही नर्मदा सभागार में बैठक कर पुलिस प्रशासन सहित सम्बंधित विभागों को अवैध रेत परिवहन,शराब तश्करी,पशु तश्करी,सट्टा जुआ पर कार्यवाही तेज करने व अपराधियो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।। जिसपर वरिस्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस विभाग कोतमा थाना प्रभारी राकेश वैश्य के नेतृत्व में थाना कोतमा द्वारा अवैध अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी परिपेक्ष्य में बीते 1 फरवरी की दरम्यानी रात बंजारी तिराहा केशवाहि रोड के पास एक लाल रंग के ट्रक क्रमांक mp 17 एच एच 3119 जिसमे अवैध रूप से मवेसी लोड थे। जिन्हें क्रूरता पूर्वक बांधा गय्या था। व कत्ल खाने ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसपर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर ट्रक को रुकवाया गया जिसमें अवैध रूप से परिवहन करते हुए। 15 नग पड़वा 6 नग भैंस 3 नग गाय 2 नग बैल क्रूरता पूर्वक रस्सियों से जकड़े पाए गए। जिन्हें कत्ल के लिए बाहर ले जाया जा रहा था। इस प्रकार कुल 26 नग मवेसी कीमत कुल 225000/- रुपये व ट्रक क्रमांक एम पी 17 एच एक 3119 कीमत लगभग 1000000/- कीमत को पुलिस द्वारा जपत किया गया। सभी जानवर सुरक्षित कोतमा कांजी हाउस में रखवाए गए है। मौके पर ट्रक ड्राइवर फजील अहमद पिता अनीश अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी सिविल लाइन गढ़िया टोला सतना को गिरफ्तार किया गया। व एक अन्य आरोपी ट्रक मालिक मोहसिन निवासी रामनगर फरार हो गया।दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 49/2021 धारा 4/9,6/9 मध्यप्रदेश गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश वैश्य,के नेतृत्व में स उ नि, रमेश्वर सिह बै स,प्र आरक्षक अरविंद राय,प्र आ,संत कुमार पांडेय,आरक्षक संजय द्विवेदी,आ, कृपाल सिंह,आ, भानुप्रताप सिंह,आ,अजय शर्मा,आ,जिंतेंद्र मंडलोई के द्वारा कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *