राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन:एनआईटी के छात्रों ने जीता पहला पुरस्कार
JOGI EXPRESS
रायपुर,राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के सहयोग से आज यहां रायपुर के एनआईटी परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के साथ ही छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की भी जानकारी दी गई।
क्विज प्रतियोगिता में एनआईटी रायपुर के छात्र श्री सचिन कुमार और श्री शुभम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनआईटी के ही श्री आयुष्मान दुबे और श्री वैभव चोपड़ा प्रथम रनरअप और एम्स रायपुर के श्री थामस सियरेख और श्री शशि शेखर द्वितीय रनरअप रहे। इस क्विज प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को 15 हजार, प्रथम रनरअप को 11 हजार और द्वितीय रनरअप को सात हजार 500 रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। आईआईएम रायपुर के प्रोफेसर श्री धनंजन बापट ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करती है। इससे पर्यावरणीय सामान्य ज्ञान बढ़ता है और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। पर्यावरण संरक्षण मंडल के मुख्य अभियंता श्री आर.पी. तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर आईआईएम रायपुर और एनआईटी रायपुर के प्रोफेसर, पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। इस प्रतियोगिता में उपस्थित दर्शकों से भी पर्यावरण संबंधी प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया।