भव्य झाँकी, भजन कीर्तन से हुआ राममय बरगवां गाँधी नगर और सोडाफेक्ट्री कॉलोनी।
अनूपपुर/ अमलाई अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होते ही सभी धर्मों व जातियों के रामभक्तों ने दिल खोलकर दोनो हाथों से बढ़ चढ़ कर अपना योगदान किसी न किसी रूप में आज दे रहे हैं।उत्तरप्रदेश की पावन व पवित्र नगरी अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का भव्य मंदिर निर्माण कार्य में हर एक धर्म प्रेमी अपना अपना योगदान देने पर लगा है।हर भक्त चाहता है कि मंदिर निर्माण के एक ईंट के रखे जाने में उसका भी भगवान राम के प्रति आस्था व विस्वाश की छवि की झलक मिलती रहे।ग्राम बरगवां गांधी नगर,सोडा फैक्ट्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर आम जनता में व्यापक उत्साह है। मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण की गतिविधियां के बीच निधि समर्पण संपर्क महा अभियान नगर से लेकर गांव-गांव में चलाया जा रहा है इसके कारण समूचा वातावरण राममय हो गया है।इसी तारतम्य में बरगवां,गाँधी नगर,सोडा फैक्ट्री आवासीय कॉलोनी में श्री राम जन्मभूमि शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,31जनवरी को दुर्गा मंदिर स्टेज गाँधीनगर से शुरू हुई भगवान श्रीराम की शोभायात्रा कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से होकर बरगवां बस्ती पहुंची वहां से हनुमानजी मंदिर में पूर्ण हुई। शोभायात्रा के अलावा 3 घंटे का मानस पाठ का आयोजन किया गया नगर में निकाली गई श्री राम शोभायात्रा में भगवान श्री राम माता जानकी भैया लक्ष्मण प्रभु श्री हनुमान की भव्य झांकी बहनों माताओं के हाथों में मंगल कलश एवं युवाओं द्वारा हाथों में लिए भगवा ध्वजाओ से माहौल अत्यंत आकर्षक एवं भक्तिमय लग रहा था राम धुन के साथ पूरे भक्ति भाव से ग्रामवासी शामिल हुए। भव्य शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विहिप, भाजपा, भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, भारतीयमजदूरसंघ,जनप्रतिनिधि,पत्रकार ,नागरिक जन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!