November 25, 2024

महात्मा गाँधी को राष्ट्र विरोधी विचारधारा ने मारा : कांग्रेस

0

महात्मा गाँधी का जीवन काल आज भी देश के लिए प्रासंगिक

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय के निवास में आज उनकी अनुपस्थिति में कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का 72वाँ पुण्यतिथि मनाया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महात्मा गाँधी की जिन्दगी एक खुली किताब की तरह थी, बहुत सारी चीजें उसमें होती रहती थीं और बहुत सारी चीजें लोगों की नजर में रहती थीं। इसलिए उनसे कोई काम छिपाकर करना या खुद गाँधी जी का कोई काम छिपकर करना बिना किसी को इत्तीला किए करना ये मुमकिन था ही नहीं। गाँधी जी की जो नीति थी उसके हिसाब से यह बिल्कुल ठीक था। उनके ऊपर छः बार जानलेवा हमला हुआ और अंततः 30 जनवरी को राष्ट्र विरोधी एक विचारधार ने उनकी हत्या कर दी। आज श्रद्धांजलि सभा में ब्रजेश सतपथी, संदीप तिवारी, शिव श्याम शुक्ला, विकास अग्रवाल, आरती उपाध्याय, योगेश दीक्षित, अमित शर्मा (मोन्टा), सोनू साहू, अजीज़ भिन्सरा, अनिल यादव, रोशन वर्मा, अज़ादार हुसैन सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *