मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री चौहान करेंगे ऑटोमेटिक साँची डेयरी संयंत्र का लोकार्पण
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को सागर जिले के सिरोंजा में नवीन ऑटोमेटिक साँची डेयरी संयंत्र का लोकार्पण, साँची के नवीन ‘शुभंकर’ और ‘टैग-लाइन’ का अनावरण करेंगे। पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया और श्री शैलेन्द्र जैन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि सागर जिले को एक माह के भीतर पशुपालन के क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 40 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाला ऑटोमेटिक साँची डेयरी संयंत्र राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आणंद, गुजरात द्वारा निर्मित है। पिछले माह 30 दिसम्बर को सागर जिले के ग्राम रतौना में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 9 करोड़ 70 लाख की लागत के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र और 5 करोड़ के कृषक एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण व छात्रावास भवन का लोकार्पण हुआ है। भारत सरकार द्वारा देशी नस्ल की गायों के संरक्षण, संवर्धन और उन्नयन के लिये राष्ट्रीय गोकुल मिशन प्रारंभ किया गया है। पूरे देश में केवल 13 राज्यों के 20 स्थानों पर गोकुल मिशन शुरू किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश के सागर जिले का रतौना ग्राम शामिल है।