मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री चौहान ने देवास में निखिल सरकार के घर किया भोजन
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को देवास प्रवास के दौरान वार्ड 42-बंगाली कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वित हितग्राही निखिल सरकार के घर दोपहर का भोजन किया। परिवार ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत शंख-थाली बजाकर किया।
मुख्यमंत्री को अपने घर आया देख निखिल सरकार का परिवार बहुत खुश हुआ। परिवार ने बड़े प्रेम के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान को बंगाली खीर, रसगुल्ला, बैंगन के भजिये, पीठा, आलू पनीर की सब्जी, मिक्स सब्जी, रोटी, चावल, पुरी और मूंग की दाल परोसी। इलेक्ट्रिक का कार्य करने वाले निखिल सरकार का परिवार देवास में 1978 से रह रहा है। उन्हें दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला, जिससे उन्होंने 500 वर्ग फिट में अपना मकान बनाया है। बंगाली कालोनी में 100 बंगाली परिवार निवास करते हैं। यहाँ पर लगभग 50 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कॉलोनी के निवासियों द्वारा बनाई गई नेताजी श्री सुभाष चन्द्र बोस की रांगोली देखी। उन्होंने सरकार परिवार को स्वादिष्ट भोजन कराने के लिये धन्यवाद और प्रधानमंत्री आवास आवास की शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर बंगाली परिवार की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ समूह चित्र भी निकलवाया।
इस मौके पर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिले के विधायक एवं अधिकारी मौजूद थे।