November 24, 2024

ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, कोरबा ने बिलासपुर को 3-2 से हराया

0

अनूपपुरl(अबिरल गौतम) जिला मुख्यालय अनूपपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पटना कला पृथ्वीराज चौहान फुटबॉल ग्राउंड में भारतीय सेना में शहीद सैनिकों के स्मृति में ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 26 जनवरी को कराया गया, फाइनल मुकाबला कोरबा छत्तीसगढ़ और बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में कोरबा ने बिलासपुर को 2-3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया l विजेता टीम कोरबा को 31000 रुपए नगद और ट्राफि व उपविजेता टीम को 21000 रुपए नगद और ट्राफि यंग स्पोटिंग पटना कला की ओर से प्रदान किया गया , वही मैन ऑफ द सीरीज देने वाले में जीएस मिन्नल स्टोन क्रेशर धीरौल के संचालक डॉ अभिषेक सिंह ने कोरबा टीम के खिलाड़ी को दिया ,ग्राम पंचायत पटना कला के सरपंच तीजिया बाई के द्वारा 15000 रुपए नगद फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजक समिति को प्रदान किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पटना गांव के वरिष्ठ कोदू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यदेव सिंह धीरौल,के.के सिंह , कुंवर सिंह , रामनारायण उरमलिया, अमर सिंह, राहुल सिंह, वेदक पटेल, सरपंच तीजिया बाई उपस्थित रहे,
जिसके बाद एक शाम शहीदों के नामआर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन भी पटना कला ग्राउंड में कराया गया l आयोजक मंडल रामपाल , राजेश सिंह , राजेंद्र सिंह ,शैलेंद्र सिंह ,अनिल सिंह, संजय सिंह, ऋषि सिंह, सतवंत सिंह ,बद्रीश सिंह ,भोले सिंह ,शोतू सिंह, दिनेश सिंह , बीनू, नितिन ,ज्ञानेंद्र सिंह, अमन सिंह ,विकास ,अनिकेत ,संदीप , मानव, मोनू रहे,अंतरराष्ट्रीय कॉमेंटेटर प्रेम कुमार यादव उत्तर प्रदेश कुंडा के द्वारा पूरे मैच का आंखों देखा हाल सुनाया गया , फुटबॉल टूर्नामेंट कराने वाले समिति यंग स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब पटना कला मुख्य संरक्षक श्री साईं टेंट एंड क्रेटर्स के प्रोपराइटर देवी सिंह ने बताया कि यह आयोजन कई सालों से इस पटना कला ग्राउंड में कराया जा रहा था , लेकिन इस साल काफी बड़े पैमाने से फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ जिसमें कई राज्यों की टीमों के द्वारा इस फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लिया छत्तीसगढ़ से रायपुर ,रायगढ़ ,कोरबा, भिलाई ,बिलासपुर, चर्चा कॉलरी ,जांजगीर-चांपा, अंबिकापुर तथा मध्य प्रदेश से शिवपुरी ,होशंगाबाद, इटारसी ,जबलपुर ,सागर, सतना ,कटनी और उत्तर प्रदेश से पटना उड़ीसा से कटक कि टीमें शामिल रही और साथ ही मुख्य संरक्षक रहे देवी सिंह द्वारा फुटबॉल मैच देखने आए हुए खेल प्रेमी एवं ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *