आईपीएस स्कूल विद्यार्थी सर्विल खटीक और योगिता गौतम ने जिले में मारी बाजी
उमरिया8वाँ आईपीएस जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन 26 जनवरी में संपन्न हुआ, इस प्रतियोगिता में उमरिया जिले से 250 विद्यार्थी भाग लिये थे। प्रतियोगिता 20 जनवरी को ली गई, जिसमें मुख्यत: गणित के जटिल प्रश्न पूछे गए थे विद्यार्थी को यह एग्जाम महज 8 मिनट के अंदर 200 प्रश्न करने थे। विद्यार्थियों ने चुटकियों में प्रश्न हल कर लिया।
ज्ञात होवे की आईपीएस स्कूल द्वारा संचालित यू सी मास अबेकस एंड मेंटल अर्थमैटिक बच्चों का सम्पूर्ण ब्रेन डेवलप करती हैं। चाहे कोई सा भी सब्जेक्ट हों विद्यार्थी हर सब्जेक्ट में अव्वल रहते है।
इसी सन्दर्भ में यह प्रतियोगिता हर साल रखी जाती है, इस प्रतियोगिता में 5 उम्र से 16 उम्र के विद्यार्थी शामिल हुए थे। कंपटीशन को दो ग्रुप में डिवाइड किया गया था, जुनियर और सीनियर ग्रुप। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिनांक 26 जनवरी में 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण करके किया गया। तत्पश्चात सरस्वती माता और भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्पीच प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लीया।
तत्पश्चात प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी प्रारंभ की गई, जिसमें विजयी छात्र जुनियर ग्रुप से उमरिया जिले से आईपीएस विद्यार्थी सर्विल खटीक ने चैंपियन ऑफ़ द चैंपियन का खिताब अपने नाम हासिल किया, साथ ही 1000 रुपए कैश ,ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। सीनियर ग्रुप में योगिता कृष्णा गौतम ने चैंपियन ऑफ़ द चैंपियन का खिताब साथ ही 1000 कैश , ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
चैंपियन की कैटेगरी में विजय हुए छात्र ओम मरावी, आभा शर्मा, पूर्वी दिक्षित, निहारिका त्रिपाठी, शोर्य गुप्ता, अनन्या शर्मा, शोर्य जैन, रीत कुरील, समर्थ सिंह, प्रवीण्य पिसे, सृष्टि चौधरी, कुंजल चंदेल, आशी मिश्रा, पूर्वी पांडे, अमृता बगड़िया, वागीशा त्रिपाठी, सोनाक्षी गुप्ता, सुमित मरावी ने चैंपियन की ट्रॉफी, गिफ्ट हैंपर और सर्टिफिकेट अपने नाम हासिल किया।
फर्स्ट रनर अप कैटेगरी में विजय छात्र अक्षया त्रिपाठी, वंश भट्ट, विनम्र गुप्ता, त्रिशा पांडे, आरुषि सिंह, अभिषेक मसराम, विद्या पटवा, क्रिस जैन, नमन पांचे, प्रिंस परस्ते, रूपल कुशराम, अनुराग सिंह, वेदांत छंगवानी, मानवी द्विवेदी, श्रेयस रोहिणी, वैष्णवी असाटी, परी कोटवानी, आस्था सिंह, धारणी तिवारी, समीक्षा बैगा, जानवी भारती, आस्था सिंह, अनुष्का यादव, पार्थ पिसे, जानवी मार्को, निष्ठा सदाफल, खनक खरे, रितवान देव सिंह, हर्ष चतुर्वेदी, तुषार पाटले, रौनक पाटले, प्रतीक बैगा, हर्षित गर्ग ने फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट हासिल की।
सैकंड रनर अप कैटेगरी में छात्र शाश्वत सोनी, विनती गुप्ता, हर्ष गुप्ता, प्रांजल सिंह मरावी, देवांश सिंह परिहार, आयशा अहमद खान, अंशिका वर्मा, अनुप्रिया कौरव, नियुक्ति धुर्वे, अक्षत सिंह, अमृता सिंह, सार्थक पांडे, सागर साहू, अजेंद्र प्रताप सिंह, अनुष्का चौरसिया, अनिकेत त्रिपाठी, अरायना गुप्ता, भूमिका त्रिपाठी, गरिमा सिंह, सोहेल खान, देवर्शिता रजक, मोहम्मद सैफ, गौरव परियानी, प्रियांशु सचदेव, मानसी द्विवेदी ने सेकंड रनर अप की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट हासिल की।
थर्ड रनर अप कैटेगरी में छात्र कविता सिंह, शुभम सोनी, वैभव महोबिया, प्रांजलि कुशवाहा, रुद्राक्ष महोबिया, कार्तिक तिवारी ने अपने नाम थर्ड रनर अप की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट हासिल की।
फोर्थ रनर अप कैटेगरी में छात्र धैर्य द्विवेदी, विराज कोल, तुलसी कोल, दिशा यादव, साईं चौहान, सौम्या कुशराम, उपेंद्र सिंह, रूद्र प्रताप वर्मा, सागर मसराम, उन्नति गुप्ता, अरुश मिश्रा, भेवेश उइके, कृष कुमार कोल, सानवी निपाने ने फोर्थ रनर अप की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट हासिल की।
फिफ्थ रनर अप कैटेगरी में छात्र दीक्षा उइके, हर्ष भारती, अंकित त्रिवेदी, अक्षरा विश्वकर्मा, निलेश चौधरी, आदर्श सिंह, आदित्य सेन, शौर्य बर्मन, हिमांशु पटेल, सुजल जैन, चंचल अमरानी, प्रिंस परस्ते, यथार्थ सिंह बघेल, यस हेमनानी, भावेश वासदनी, श्वेता सिंह, सौरव रैदास, कशिश कोल, अनुष्का सिंह, परिधि कुशवाहा, गायत्री सिंह, आलिया बी, अभिनव खंडेलवाल, अविका यादव, अथर्व भट्ट, अथर्व गौरव, शची सिंह चंदेल, अपेक्षा महोबिया, नंदिनी सिंह ने फिफ्थ रनर अप की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट हासिल की।
साथ ही लिसनिंग और विजुअल प्रतियोगिता में शौर्य जैन, निष्ठा सदाफल, अभिषेक मसराम, कुंजल चंदेल ने लिसनिंग प्रतियोगिता में फर्स्ट रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट साथ ही विजुअल प्रतियोगिता में ओम मरावी, हर्ष चतुर्वेदी, प्रवीण्य पीसे, नमन पॉचे, योगिता कृष्णा गौतम, रूपल कुशराम, अनुप्रिया कौरव ने सैकंड रैंक हासिल कर सिल्वर मेडल और सर्टिफिकेट हासिल की।
आईपीएस स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम अकरम ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों में छुपी प्रतिभा हमारे सामने आती है, आईपीएस स्कूल यू सी मास हमारे विद्यार्थीयों में फोटो ग्राफिक मेमोरी, कन्सन्ट्रेशन, लिसनिंग और राइटिंग स्किल्स, इमेजिनेशन, क्रिएटिविटी, स्पीड और एक्यूरेसी, प्रेजेंटेशन स्किल्स और सेल्फ कॉन्फिडेंस गुणों का विकास करता है।
आईपीएस प्रिंसिपल आरज़ू खान ने अपने उद्बोधन में कहा आईपीएस स्कूल विद्यार्थी बहोत ही टैलेंटेड हैं, इनके उज्जव भविष्य की कामना करती हूं। और यहां उपस्थित सभी का आभार प्रकट करती हूं।