आदिवासी संस्कृति और परंपरा हमारी धरोहर-श्रम मंत्री भईयालाल राजवाडे़

0

JOGI EXPRESS

 राजवाडे गौरा पूजा कार्यक्रम में हुए शामिल

कोरिया – प्रदेश  के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  भईयालाल राजवाड़े ने आज जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम बारी (मुगुम) में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित गौरा पूजा कार्यक्रम में षामिल हुये। उन्होने गौरा पूजा के लिए क्षेत्र की जनता को अपनी बधाई और षुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि यह बडा सौभाग्य का दिन है कि गौरा गौरी का क्षेत्र के लोगों को आषीर्वाद प्राप्त हो रहा है और वे तरक्की की ओर अग्रसर हो रहे है। उन्होने कहा कि प्रकृति हमारी पहचान है। आदिवासी संस्कृति और परंपरा हमारी धरोहर है। इसे हमें अक्षुण बनाये रखने की जरूरत है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के सफल नेतृत्व में लोग सुख समृध्दि से जीवन यापन कर रहे है। उन्होने कहा कि ग्राम बारी में आने वाले समय में वृहद रूप से गौरा पूजा का आयोजन किया जायेगा।  राजवाडे ने कहा कि पूजा से ताकत और विकास का मार्ग सषक्त होता है। पूजा से सुख समृध्दि आती है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह हमेषा गांव, गरीब और किसानों के विकास के लिए चिंतित रहते है। उन्होने कहा कि जब तक गांव,गरीब एवं किसानों का समुचित विकास नहीं होगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा। इस हेतु उनके समुचित विकास के लिए कई विकासपरख कार्यों का संचालन किया जा रहा है।

मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक  श्याम  बिहारी जायसवाल ने भी गौरा पूजा कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने गौरा पूजा के लिए ग्रामीणों को अपनी बधाई और षुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि गौरा पूजा उत्साह, उमंग और भाईचारे एवं सुख समृध्दि का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में षामिल होने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि राज्य षासन द्वारा पारंपरिक संस्कृति को बढावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र का और चैतरफा विकास होगा। हर परिवार में उन्नति और समृध्दि आयेगी। कलेक्टर  नरेंद्र कुमार दुग्गा ने गौरा पूजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होने कहा कि गौरा पूजा कोरिया जिले की संस्कृृति है। यहां आयोजित गौरा पूजा में दूर दूर से ग्रामीण एकत्रित हुए है, जो भाईचारा और एकता का मिषाल है। इस अवसर पर जनपद पंचायत खडगवां के उपाध्यक्ष  अषोक जायसवाल, ग्राम बारी के सरपंच श्री जयपाल, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के पूर्व अध्यक्ष  शैलेश शिवहरे , खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दषरथ सिंह राजपूत, बैकुण्ठपुर के  रामधनी गुप्ता, नगर पालिका शिवपुर चरचा के पूर्व उपाध्यक्ष  राकेष सिंह, ग्राम अमका के सरपंच  गोरेलाल सहित  नरेषवर,  अवध बिहारी जायसवाल सहित ग्राम बारी सहित आस पास के ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *