भागवत यादव रायपुर से दिल्ली की सायकल यात्रा पर रवाना : स्वच्छता के प्रति लोगों को करेंगे जागरुक और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

0

JOGI EXPRESS

रायपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास परिसर में दुर्ग निवासी श्री भागवत यादव ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वेे स्वच्छता अभियान के प्रति जनजागरूकता लाने के उददेश्य से आज रायपुर से दिल्ली तक अपनी सायकल यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और उनका मुंह मीठा कराकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।  भागवत यादव ने बताया कि वे दुर्ग, राजनांदगांव, देवरी, महाराष्ट्र के गोंदिया, भण्डारा, नागपुर, अमरावती, अकोला, जलगांव, धुले, नंदुरवार ब्यारा, गुजरात के राजपीपली, बड़ौदा, नडियाल अहमदाबाद, गांधीनगर, पाटन, पालनपुर, अकरौद, राजस्थान, सिरोही, पाली, ब्याबार, अजमेर, नसीराबाद किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, तिजारा रेवाडीह, गुरूग्राम (गुड़गांव) होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। उनकी यह यात्रा 25 दिनों में पूरी होगी। इस दौरान वे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। अपने पड़ावों में वे लोगों से छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के अंतर्गत बच्चों के कराए जा रहे निःशुल्क ऑपरेशन, संजीवनी कोष से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए दी जा रही मदद, गरीब बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई जैसी योजनाओं पर लोगों के साथ चर्चा करेंगे।  यादव ने अपनी सायकल यात्रा का नाम ‘डॉ. रमन चर्चा सायकल यात्रा’ रखा है। वन मंत्री  महेश गागड़ा और संसदीय सचिव  मोतीराम चंद्रवंशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *