September 21, 2024

किसानों को लाभ से वंचित रखने के लिये हो रहा विरोधःकौशिक

0

रायपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बोदरी मंडल में आयोजित किसान पंचायत शामिल हुए। किसान पंचायत में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत नीति बनाई गयी है। निश्चित ही इस फैसले से किसानों का लाभ होगा लेकिन इस लाभ से वंचित रखने के लिये ही कांग्रेस विरोध प्रदर्शन के लिये किसानों में भ्रम फैल रही है। कांग्रेस तरह से जितने भी बातें बिल को लेकर कही जा रही है वो असत्य और अकल्पनीय है। उन्होंने कहा कि जो किसान हितैषी बिल बनाया गया है उसमें किसानों की पूरी चिंता की गयी है। लोग कभी किसानों की चिंता नही की हो,अब केवल किसानों के हितों को लेकर दिखावा कर रहे हैं। किसानों को मिलने वाले लाभ को लेकर बिना चिंता किये ही कांग्रेस इस बिल को लेकर भ्रामक बातें कह रही है। जिससे किसानों का ही नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर देश की आजादी के बाद से ही कांग्रेस की कभी चिंता नही की। यदि कांग्रेस किसानों की चिंता करती तो आज हालात कुछ और होते। उन्होंने कहा कि जब किसानों की हितों की चिंता करते केन्द्र की भाजपा कुछ बेहतर करना चाहती है तो केवल किसानों को भ्रमजाल में फंसाकर सियासी लाभ लेने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि केन्द्र की किसान हितकर बिल किसानों के दशा और दिशा बदलने वाली है। इसे लेकर कांग्रेस को व्यर्थ का भ्रम नही फैलाना चाहिये। उन्होंने इस दौरान धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया और के अव्यवस्था को दूर करने आवश्यक निर्देश भी दिये हैं। हम किसान बिल का समर्थन करते है और इसे जल्द ही लागू करे जिससे किसान लाभान्वित हो सके।इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपन्द्र सवन्नी, कृष्ण कुमार कौशिक, दुर्गेश कौशिक दिनेश पांडेय, रुक्मणी कौशिक पेंगन वर्मा, संजय सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *