September 21, 2024

भारतीय सेना ने सेना सेवा कोर का 260वां स्थापना दिवस मनाया

0

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने मंगलवार 08 दिसंबर 2020 को सेना सेवा कोर का 260वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सामान्य आपूर्ति एवं परिवहन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एमकेएस यादव और वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश भर के विभिन्न एएससी प्रतिष्ठानों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस उपलक्ष्य में, 260 किलोमीटर लंबा अल्ट्रा रन, जिसकी थीम ‘रन फॉर शहीद’ था, का आयोजन युद्ध स्मारक, चंडीमंदिर से लेकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, दिल्ली तक 04 से 08 दिसंबर 2020 के बीच किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में तेरह सदस्यीय टीम ने “फिट इंडिया मूवमेंट” की भावना को बढ़ावा देने के लिए चार दिनों में यह दूरी तय की। सैन्य कमांडर, पश्चिमी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह द्वारा झंडी दिखाकर शुरू की गई इस दौड़ ने 08 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर महानिदेशक आपूर्ति और परिवहन द्वारा आगवानी किये जाने से पहले अंबाला, कुंजपुरा और मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, रई में स्थित विभिन्न युद्ध स्मारकों पर हमारे नायकों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *