किसानों की मौत, भाजपा का तिहार, ये कैसी सरकार..?: कांग्रेस

0

JOGI EXPRESS

रायपुर/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने रमन सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य में लगातार सरकार की अनदेखी और कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या को मजबूर है। विगत पांच माह में 50 से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली है। राज्य में भयावह सूखे के हालात है, कृषि पूरी तरह चैपट हो चुकी है। अल्पवर्षा एवं खण्डवर्षा ने किसानों पर कहर बरपाया है, सितंबर-अक्टूबर की अनियमित वर्षा होने से बचे खुचे धान भीग गये है जो कि अब वो सड़ भी चुके है।
तिवारी ने कहा कि जिस घर में मातम होता है वहां खुशियां नहीं मनायी जाती परंतु प्रदेश की भाजपा रमन सरकार को किसानों के मातम से कोई लेना देना नहीं। यह सरकार, रमन सिंह को मुख्यमंत्री के 5000 दिन पूरे होने का होर्डिंग, विज्ञापन पर लाखों रू. खर्च कर उत्सव मनाती है। यह सरकार, प्रदेश में 38 लाख किसानों की जगह मात्र 15 लाख किसानों को आधा-अधूरा बोनस देती है, और बोनस तिहार मनाती है। यह सरकार, राज्योत्सव के नाम पर 5 दिनों में बालीवुड के कलाकारों को लाखों रू. का भुगतान कर करोड़ों रू. फूंकती है और राज्योत्सव मनाती है और अब यही सरकार, सरकार के 14 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाने जा रही है, आखिर इन सरकारी खर्चो से किसका उद्धार होने वाला है? एक ओर रमन सरकार आर्थिक तंगी का बहाना कर 2100 रू. समर्थन मूल्य तथा 300 रू. धान का बकाया बोनस नहीं दे पा रही है, फिर यह कैसा उत्सव? शिक्षाकर्मी, आंगनबाड़ी, रसोईयां, मितानिन जैसे शासकीय कार्यो में सहायक लाखों की संख्या में सरकार की वादाखिलाफी और अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर है, जिससे स्कूलों में ताला लग चुका है, मध्यान्ह भोजन प्रभावित हो रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित समस्यायें बढ़ रही है, इन पर सरकार की चिंता दिखाई नहीं पड़ती। राज्य केबिनेट की बैठक में अनेको फैसले लिये गये परंतु जनता से जुड़े हुये मूलभूत समस्याओं पर किसी प्रकार की चर्चा न करना सरकार की बदनियती को दर्शाता है। उत्सव, तिहार राज्य में हर व्यक्ति के उत्साह से मनाया जाने वाला पर्व होता है परंतु इस प्रकार का उत्सव और तिहार भाजपा और रमन सरकार को मुबारक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *