‘‘राम वन गमन पथ‘‘ मार्ग के कार्याें की गुणवत्तापूर्ण प्रगति सुनिश्चित हो: मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल

0
रायपुर, 13 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘राम वन गमन पथ‘‘ मार्ग के निर्माण कार्याें का आज मुख्य सचिव श्री आर. पी. मण्डल ने भ्रमण कर जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव के साथ पीसीसीएफ श्री राकेश चतुर्वेदी, सचिव पर्यटन श्री पी. अन्बलगन तथा पर्यटन मण्डल की प्रबंध संचालक सुश्री रानू साहू भी उनके साथ थीं। 
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी के कार्याें की प्रगति तथा गुणवत्ता एवं ऐतिहासिकता को संरक्षित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्राचीन मान्यता के अनुसार चंदखुरी माता कौशल्या का मायका है अर्थात् भगवान श्री राम का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का मंदिर राम वन गमन पथ का महत्वपूर्ण भाग है, जो राजधानी से 20 किलोमीटर दूरी पर है। मंदिर के 26 एकड़ परिसर में विकास किया जा रहा है। इसकी कुल लागत 17 करोड़ रूपए है। इसमें प्रथम चरण में 7 करोड़ 89 लाख की लागत से कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed