भागवत कथा के समापन में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.रमन, क्षेत्रवासियों को दी करोड़ों की सौगात

0

JOGI EXPRESS

प्रतापपुर-गृहमंत्री रामसेवक पैकरा अपने क्षेत्र वाड्रफनगर का दौराकर जा रहे थे तो सड़क निर्माण के दौरान खरहरा नदी के पास उनकी गाड़ी एक पिकप से टकराई थी जिसमे गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बुरी तरह घायल हो गए थे। वही गृहमंत्री ठीक होने पर भावगत कथा करने का संकल्प लिए था और 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक पंडित विनोद बिहार गोस्वामी से भागवत कथा का संगीतमय व्याख्यान कराया गया। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह समापन अवसर पर शामिल हुए। इस दौरान वाड्रफनगर में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला बाईपास सड़क, 2 करोड़ का छात्रावास , पण्डरी में इसी तरह से 67 करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। वहीं गृहमंत्री ने क्षेत्र की जनता की मांग को CM के सामने रखा। रूपपुर ग्राम पंचायत में शासकीय भूमि 100 एकड़ है जिसमे उद्योग लगाने और कथा स्थल पर वृंदा वन पार्क बनाने की मांग की तो वाड्रफनगर का नाम बदल कर वसुदेव नगर रखने की बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर जिले में सबसे अधिक PM आवास की स्वीकृति दी गई है। जिले में एक भी ऐसा गाँव नहीं होगा जहाँ बिजली ना पहुंचे। मुझे याद है यह वहीं ब्लाक मुख्यालय है जहाँ भूख से रेवाई पण्डो की मौत हुई थी। इसलिए हमने अंत्योदय योजना चालू किया है ताकि कोई गरीब भूख से ना मरे। हालांकि उन्होंने गृहमंत्री की मांग पर कोई आश्वासन नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *