अपनी मांगों को लेकर  दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे शिक्षाकर्मी

0

जोगी एक्सप्रेस 

सूरजपुर/ओड़गी:शशि जायसवाल  , मोर्चा के प्रांतीय आह्वाहन पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का द्वितीय दिवस दिनांक 21,11,2017 को ब्लॉक संचालक मो महमूद के नेतृत्व में विकास खंड मुख्यालय ओड़गी में लगभग 325 पंचायत शिक्षक संवर्ग शिक्षक उपस्थित होकर अपनी आवाज बुलंद किये। इसी तारतम्य में आज स्वच्छता अभियान के तहत विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हॉस्पिटल परिसर, जनपद एवम तहसील कार्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। पंचायत संवर्ग शिक्षको द्वारा प्रतिदिन अलग अलग रणनीति के तहत शासन के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया जा रहा है। धरना स्थल पर श्रीमती हीरामणि,चंदा रानी, अंजना, अनूपा, जयसिंह, मासूमा, झिरहिरी, प्रीमा शिंदे, राकेश गुर्जर, जगरनाथ सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक पंचायत संवर्ग शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *