स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मामले में बेतुकी बयानबाजी करने के लिए श्रीचंद सुंदरानी को क्षमा मांगनी चाहिए

0

रायपुर । 11 अक्टूबर 2020 । स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मामले में बेतुकी बयानबाजी करने के लिए श्रीचंद सुंदरानी को क्षमा याचना करना चाहिए। श्रीचंद सुंदरानी के पदभार ग्रहण में और भाजपा के अभी दो कार्यक्रमों में जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन किया गया उसे राजधानी रायपुर और पूरे प्रदेश की जनता ने बखूबी देखा है। सारे नियम कायदों को बलाएताक रखकर राजनीति करने वाली भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। श्रीचंद सुंदरानी यह याद रखें कि देश अभी इस बात को भुला नहीं है कि मोदी ने लॉक डाउन की शुरुआत में 21 दिन में करोना के खिलाफ लड़ाई जीतने का फर्जी दावा किया था। जिस तरीके से भाजपा ने देश भर के लोगों से घंटा बजे आया काली बजवाई लाइट बुझाई और दिए जलवा है और करो ना से लड़ने का जो वैज्ञानिक फार्मूला दिया उसे पूरे देश ने देखा है और उसके दुष्परिणामों को पूरे देश में भुगता है।

पूनिया जी की टेस्ट रिपोर्ट के मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के बेतुके बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस गंभीर स्वास्थ्यगत मुद्दे पर जारी किये गये बयान में दुर्भावनावश आधेअधूरे तथ्यों और गलत जानकारी का सहारा लिया गया है। करोना की जांच के लिए ब्लड सैंपल कभी नहीं लिया जाता है लेकिन भाजपा के बयान में ब्लड सैंपल की बात कही गयी हैं। वास्तविकता यह है कि पीएल पुनिया को सर्दी खासी बुखार या सांस फूलना जैसा करोना का कोई भी लक्षण नहीं था। करोना जैसे मामले में भाजपा द्वारा स्तरहीन राजनीति से स्पष्ट है कि भाजपा अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुद्दों के अभाव से जूझ रही है।

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है की पीएल पुनिया ने दिल्ली पहुंचकर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मेडिकल टीम को अपना सैंपल दिया है और जांच के परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed