भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल नसबंदी कांड,अखफोड़वा कांड,गर्भाशय कांड के लिये माफी मांगे:तिवारी

0

पूर्ववर्ती रमन सरकार पंद्रह साल सत्ता में रहने के बाद स्वास्थ विभाग में मूलभूत संरचना नही बना पाये
बृजमोहन अग्रवाल बताये कि उनके कृषि विभाग में कितने कोल्ड स्टोरेज बनाये,कितनी सुविधा दी
बृजमोहन अग्रवाल बताये की उनके शासन काल मे कृषि विभाग के कमीशनखोर कौन थे और वो क्यो चुप थे
कमीशनखोरी के लिये बेवजह करोडो रुपयों का दवा लेने के जगह कोल्डचैन बनाना था 
बृजमोहन अग्रवाल बताये की रमन राज में स्वास्थ्य व्यवस्था क्यो लचर थी,और वो चुप क्यो थे

रायपुर 11/10/2020 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर सिलसिलेवार और तथ्यात्मक पलटवार करते हुए कहा कि 15 सालों से छत्तीसगढ़ राज्य में सत्ता पर रहने वाले पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्वास्थ्य व्यवस्था ऊपर सवाल उठा रहे हैं यह बहुत हास्यपद है जबकि रमन राज के 15 सालों में प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था लचर थी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था और जरूरी ढांचों का निर्माण नहीं किया गया था रमन राज में स्वास्थ्य विभाग में उन्हीं कामों को प्रतिपादित किया जाता था जिसमें मोटा कमीशन मिले इसका उदाहरण स्वास्थ विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का मल्टीविटामिन सिरप घोटाला भी है जिसमें की बिना कारण के करोड़ों रुपए का मल्टीविटामिन सिरप स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगाया गया और वह बिना किसी उपयोग के कालातीत (एक्सपायरी) हो गया था। पूर्ववर्ती रमन सरकार के समय माताओं के कोख का भी जबरिया निकलवा दिया जाता था ताकि उसमें भी कमीशन मिल सके कुंवारी बच्चियों और कम उम्र की माताओं का बलात नसबंदी किया जाता था उसके पीछे भी उद्देश्य मोटा कमीशन खोरी ही था और आँखफोड़वा कांड में पूर्ववर्ती रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों को अंधा करने तक का कुकृत्य किया था इसके लिए रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिये।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को यह बताना चाहिये कि उनके समय कृषि विभाग और लोक निर्माण विभाग में करोड़ों अरबों रुपए के घोटाले होते थे कमीशन खोरी की जाती थी गुणवत्ताहीन सड़को का निर्माण किया जाता था और किसानों को छलने का काम भी पूर्वर्ती रमन सरकार के समय किया जाता था वर्मी कंपोस्ट बेड,हाइब्रिड मक्का खरीदी में भी करोड़ों रुपए के घोटाले हुए थे घटिया धान बीज और भाजपा आरएसएस के नेताओं द्वारा संचालित गौशाला में हजारों गाय भूख से तड़प तड़प कर मरती थी तब पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौनी बाबा बने बैठे रहते थे उन्हें प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि उनके विभाग में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के पीछे किसका हाथ था किसके संरक्षण से प्रदेश के किसानों को लूटने का काम किया जाता था।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दमाद डॉ पुनीत गुप्ता के द्वारा डीकेएस अस्पताल में बिना टेंडर के करोड़ों रुपए के घोटालों को संपादित किया जा रहा था उस समय पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्वास्थ विभाग को दुरुस्त करने के लिए अपना बहुमूल्य ज्ञान डॉ रमन सिंह को क्यों नहीं देते थे  कोरोना महामारी के कठिन समय में भाजपा के वरिष्ठ विधायक द्वारा केवल राजनीति चमकाने के लिए की जा रही बयान बाजी को जनता समझती है और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान केवल और केवल राजनीति में अपने आप को दिखाने का प्रयास और स्वयं के लिये ध्यानाकर्षण से ज्यादा कुछ भी नहीं है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कोरोना महामारी के समय प्रदेश की भी व्यवस्था ऊपर सजगता से नजर रखे हुए हैं पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को कांग्रेस सरकार को बहुमूल्य ज्ञान देने की जगह भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के लिए 30 हजार करोड़ रुपयों की मांग को पूरा करने हेतु आगरा करना चाहिए ताकि कोरोना कोविड-19 महामारी के समय प्रदेश की जो अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है उसे फिर से पटरी में लाया जा सके। केवल सुर्खियों में रहने और कोरी बयानबाजी करके पूर्ववर्ती रमन सरकार के 15 सालों में किए गए घोर पाप और स्वास्थ्य विभाग में किए गये कमीशन खोरी को बृजमोहन अग्रवाल पर्दा नहीं डाल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed