September 17, 2024

पटना पुलिस ने जब्त किया 4 टन कोयला समेत माफिया धराया -पुलिस की ताबतोड़ कार्यवाही से कोल माफियाओं मे मचा हडकम्प

0

JOGI EXPRESS

बैकुण्ठपुर – कोरिया जिले की पटना थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रही कोयले की चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से 4 टन 115 किलो कोयला बरामद किया गया है, बरामद किए गए कोयले की बाजार में कीमत 20 हजार 575 रुपए है। कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) क्षेत्र में लंबे समय से कोयला चोरी होने की सूचना मिल रही थी रही थी। इस पर कोरिया पुलिस अधीक्षक ने पटना थाना पुलिस को कारवाई करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिलने के बाद क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने और कोयला चोरों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पटना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक प्रसाद जायसवाल निवासी चम्पाझर के घर पर बड़ी मात्रा में चोरी का कोयला अवैध रूप से रखा हुआ है। इस सूचना पर पटना पुलिस ने अशोक जायसवाल के घर पर दबिश दी और उसके कब्जे से 4 टन 115 किलो कोयला बरामद किया। बरामद किए गए कोयले की कीमत 20 हजार 575 रुपए बताई गई है।पुलिस ने धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्रवाई कर आरोपी अशोक प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना मे कोयला चोरी का कार्य जोरों पर चल रहा था । ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा किऐ गये कार्यवाही से कोल माफियाओं मे हडकम्प सा मचा हुआ है।पटना थाना प्रभारी आनंद सोनी ने जोगी एक्सप्रेस  से बात करते हुए बताया है कि पटना क्षेत्रे मे लगातार कोल माफियाओं के ऊपर  कार्यवाही की जा रही है,पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व एडिसनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा के मार्गदर्शन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है,आगे भी अवैध कार्यो में लिप्त लोगो पर कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *