कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शंकर टाकीज के पास कोरोना पाॅजिटिव मरीज पायें जाने पर किया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


सोषल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क का करें उपयोग- कलेक्टर

शहडोल 10 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल ने आज स्थानीय पुराना वार्ड नम्बर 7, नया वार्ड नम्बर 10 शंकर टाकीज के पास 2 कोरोना पाॅजिटिव मरीज जिसमें से एक 32 वर्षीय युवक व एक 65 वर्षीय महिला सामने आए हैं और जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर उस क्षेत्र को कंटेनमंेट क्षेत्र घोषित करते हुए उन्हें मेडिकल काॅलेज शहडोल मंे कोविड वार्ड मंे एडमिट किया तथा उन्होंने मरीजो के प्रथम सम्पर्क में आने वाले लोगो की जानकारी प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही मरीज 30 जून को वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए जबलपुर गए थे और वहां शामिल होने के बाद उसी दिन वापस लौट आए थे और कोरोना पाॅजिटिव हो गये। कलेक्टर ने उनके सम्पर्क में आएॅ सभी की स्क्रीनिंग करने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारी को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा बटबाने के साथ साथ कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनेटाइज करने के साथ साथ अन्य आवष्यक व्यवस्थाएॅ सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने वार्ड वासियों से चर्चा करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तौर तरीको के बारे मंे समझाईस देते हुए कहा कि सभी सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग घर के बाहर निकलते समय अवष्य करें तथा बार बार साबुन से हाथ धोएॅ और स्वयं कोविड-19 से बचे तथा दूसरे को भी इससे सुरक्षित रखें। कलेक्टर ने शेर चैराहा में स्थित कोरोना पाॅजिटिव मरीज की दुकान के साथ साथ अन्य दुकानो का भी अवलोकन किया तथा सोषल डिस्टेंसिंग को आत्मसात करने की समझाईस दी। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय पुलिस श्री बी0डी0 पाण्डेय, तहसीलदार सोहागपुर श्री बी0के0 मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *