ग्राम अर्जुनी में मुनगा पौधे का बड़े पैमाने पर रोपण

0

अर्जुनी – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर पोषक और औषधीय गुणों से भरपूर मुनगा पौधे का बड़े पैमाने पर रोपण किया जा रहा है ,जिससे मद्देनजर हर शासकीय अशासकीय परिसर में मुनगा सहित औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है ,भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम मिरगी के शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में सामूहिक रूप से स्कूल परिसर में औषधीय गुणों वाले कुल 11 पौधे रोपे गए जिसमे सर्वाधिक मात्रा में मुनगा के पौधा लगाया गया साथ ही नीबू,अमरूद व शीशम के पौधे लगाया गया उक्त वृक्षारोपण में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गिरीश कुमार वर्मा मिडिल स्कूल प्रधान पाठक ईश्वर प्रसाद रजक ग्राम मिरगी के सरपंच पिला राम सेन पंचायत सचिव केशव प्रसाद ध्रुव शिक्षकगण में गजपति ध्रुव,छोटेलाल निषाद,हेमकुमार देवांगन,दौलतराम ध्रुव भृत्य लता बाई साहू,राजमती यादव उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन अध्ययन,अध्यापन,हेतु छात्र छत्राओं व पलकों से संपर्क कर जानकारी भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *