October 13, 2024

रमन सिंह, सरोज पांडेय जनता को बताये महंगाई डायन है या भाजपा का आनुवांशिक संगठन

0

डीजल-पेट्रोल के दामों में रोज हो रही वृद्धि पर रमन सरोज मौन क्यो ?

भाजपा मोदी सरकार के पेट्रोल-डीजल में मुनाफाखोरी को गरीब कल्याण का नाम ना दे

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ देने से पहले गरीबों से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर वसूली कर रही है मोदी सरकार

मोदी सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि 500 रु. महीना देकर सस्ते डीजल को महंगे में बेचकर किसानों से ज्यादा वसूली कर रही है

रायपुर/30 जून 2020। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में आ रही निरन्तर गिरावट के बावजूद देश में 22 वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने मोदी भाजपा पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यूपीए सरकार में महंगाई को डायन बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे बताएं मोदी सरकार में महंगाई डायन है कि भाजपा की आनुवांशिक संगठन? किसान, गरीब, मजदूर, छोटे एवं सूक्ष्म उद्योग, ट्रांसपोर्ट सभी वर्ग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के कीमत के अनुसार बढ़े दामों में पेट्रोलियम पदार्थ खरीद रहे थे अब जनता को क्रूड ऑयल के दामों में आई कमी का लाभ क्यों नहीं मिलना चाहिए? मोदी-भाजपा ने आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने का वादा किया था अब उस वादे को पूरा करने का वक्त आया है ऐसे समय में मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा टैक्स लगाकर मुनाफाखोरी कर जनता के साथ विश्वासघात क्यों कर रही है? मोदी सरकार गरीब कल्याण योजना में गरीबों को मदद करने से पहले गरीबों के जेब से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर वसूली क्यों कर रही है? क्या मोदी सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि में 500 रुपया महीना दिये इसलिये किसानों को सस्ते डीजल को महंगे दाम में बेच कर ज्यादा वसूली कर रही है? मोदी सरकार मजदूरों के घर वापसी में हुए खर्चे को भी डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम जनता से वसूल रही है?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सूट बूट वाली मोदी भाजपा की सरकार जब चंद पूंजीपतियों को मदद करती है तब वित्तीय संकट नहीं होता, रिजर्व बैंक के रिजर्व फंड से 1लाख 76 हजार करोड़ रुपया जबरदस्ती निकाल लिया जाता है और जब कोरोना संकटकाल में फंसे मजबूर हताश, परेशान, लाचार गरी,ब किसान, मजदूर, महिलाओं को मदद करने की बारी आती है तब वित्तीय अभाव होने का विधवा विलाप करती है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा लाख प्रयास करें मोदी सरकार के मुनाफाखोरी विदेश नीति में असफलता बेरोजगारी महंगाई नियंत्रित करने में विफलता और कोरोना महामारी के कारण हुई देश में तबाही बर्बादी के जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है देश की जनता समझ चुकी है मोदी सरकार जनहित के मामलों में भी असफल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed