शौर्य, साहस, करूणा, देश भक्ति के जज्बे से ओतप्रोत महान वीरांगना झांसी की रानी महारानी  लक्ष्मी बाई की जयंती पर वीरांगना मार्च का आयोजन 18 नवंबर को रायपुर में

0

जोगी एक्सप्रेस 

https://youtu.be/lBmUjm1atqc?t=72
रायपुर ,राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ अध्यक्ष हर्षिता पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया की छत्तीसगढ़ में आने वाले 18 नवंबर को वीरांगना लक्ष्मी बाई के जीवन से जुड़े पराक्रम को जन जन तक पहुचना है ,जिससे  स्कूल, कालेज और घरेलू महिलाये  महिला आत्मनिर्भर बने इसी उद्देश्य को ले कर राज्य महिला  आयोग द्वारा विश्व को वीरता का मार्ग दिखाने वाली शौर्य, साहस, करूणा, देश भक्ति के जज्बे से ओतप्रोत महान वीरांगना झांसी की रानी महारानी  लक्ष्मी बाई की जयंती पर वर्ष 2016 से वीरांगना मार्च का आयोजन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ देश का पथ प्रदर्शक राज्य है, जहां महारानी लक्ष्मी बाई के शौर्य को जन-जन तक प्रसारित करने भव्य रूप् से वीरांगना मार्च का आयोजन किया जा रहा है। बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं अभियान के तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर दिनांक 18.11.2016 को भव्य वीरांगना मार्च का आयोजन किया जावेगा। 
वीरांगना मार्च में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों की सहभागिता से तथा एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड की सहभागिता से तथा विभिन्न खेल संघों की सहभागिता से बालिकाओं एवं युवतियों के द्वारा भव्य रैली आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन तथा महारानी लक्ष्मी बाई की परम्परागत वेशभूषा में शौर्य का प्रदर्शन किया जावेगा, वीरांगना मार्च का मरीन ड्राइव से माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा झंडा दिखाकर शुभारंभ किया जावेगा तथा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में मार्च के समापन के समय प्रतिभागी बालिकाओं एवं युवतियों को माननीय अतिथियों द्वारा संबोधित किया जावेगा। 

विजन 

युवा पीढ़ी विशेषकर बालिकाओं एवं युवतियों को वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की भांति विपरीत परिस्थितियों  में भी अद्म्य साहस, शौर्य, देश भक्ति, आत्मविश्वास एवं संघर्षशीलता से अवगत कराते हुए आत्मरक्षा की अवधारणा जागृत एवं प्रेरित करना है। 

इस के उद्देश्य 

बालिकाओं/युवतियों को शौर्य, साहस, आत्मबल एवं सामर्थ्य की प्रतीक वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र से प्रेरित कर व्यक्तित्व निर्माण की ओर अग्रसर करना है। 
बालिकाओं/युवतियों को उनके विधिक अधिकारों, जेण्डर समता के विषय में जानकारी देना। 
बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओं राष्ट्रीय अभियान से जन मानस को जोड़ना। आत्म सुरक्षा की भावना विकसित करना है। 
बालिकाओं/ युवतियों में आत्म सुरक्षा की भावना विकसित करना है। 
श्रेष्ठता एवं योग्यता से समाज में सम्मान एवं पहचान मिलता है, जेण्डर (महिल, पुरूष) से नहीं, की भावना को बढ़ावा देना। 

आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

वीरांगना मार्च में लगभग 5000 छात्रायें एवं एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड, की बालिकाएं/ युवतियां विभिन्न विधाओं पर शौर्य एवं झॉसी की रानी की परम्परागत वेशभूषा में प्रदर्शन करेगी। यह मार्च मरीन ड्राइव तेलीबांधा रायपुर से प्रात 8ः30 एम पर प्रारंभ होकर इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा तक जायेगी, माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, माननीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग तथा माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा मार्च को झंडा दिखाकर इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा के लिए रवाना किया जावेगा। 
वीरांगना मार्च में राजधानी की विभिन्न संस्थाओं से 1000 से अधिक बालिकाएं एवं युवतियां महारानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में लगभग 50 घोड़ो, 10 बग्गी तथा 3 से 3 ट्रेलर में शौर्य का प्रदर्शन करते हुए रैली का नेतृत्व करेगी तथा सफेद वेशभूषा में लगभग 4000 बालिकाएं कराते, किंग बाक्ंिसग आदि अन्य खेल एवं विधाओं का प्रदर्शन करेगी। 
रैली का समापन इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में होगा। जहां सभी बालिकाओं को मान्यवर अतिथियों जिनमें अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र रायपुर, माननीय विधानसभा अध्यक्ष, माननीय मंत्री कृषि, जल संसाधन विभाग, माननीय मंत्री लोक निर्माण एवं परिवहन विभाग, माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग, माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, माननीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, माननीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, माननीय अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, माननीय अध्यक्ष सीएसआईडीसी, माननीय अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल, माननीय अध्यक्ष राज्य महिला आयोग एवं माननीय स्थानीय विधायक, माननीय महापौर नगर पालिका निगम रायपुर तथा अन्य सभी प्रमुख अतिथियों द्वारा संबोधित किया जावेगा, कार्यक्रम में शौर्य साहस, देश भक्ति एवं बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। 

रूट चार्ट 

रैली वीरांगना मार्च मरीन ड्राइव से प्रातः 8ः30 बजे प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट चौक, राजभवन चौक, बंजारी वाले बाबा मजार, सालेम स्कूल, प्रेस क्लब, छत्तीसगढ़ संवाद, नगर निगम मुख्यालय व्हाइट हाउस, बिजली ऑफिस चौक, श्याम टॉकीज चौक होते हुए इंडोर स्टेडियमम तक जायेगी। 

प्रभाव :विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष की क्षमता का होगा निर्माण, 

वीरांगना रैली के माध्यम से बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं हेतु वातावरण निर्माण, विषम परिस्थितियों में संघर्ष की क्षमता निर्माण, महिलाओं को विधाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराना तथा नेतृत्व की क्षमता का विकास। 

शुभारंभ के मुख्य अतिथि

शुभारंभ के समय- वीरांगना रैली के शुभारंभ में  मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग अतिथि होंगे। 
समापन के समय- रैली के समापन उपरांत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग,  सांसद लोकसभा क्षेत्र रायपुर,  विधानसभा अध्यक्ष,  मंत्री कृषि, जलसंसाधन विभाग,  मंत्री लोक निर्माण एवं परिवहन विभाग,  मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग,  मंत्री उच्च शिक्षा विभाग , मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग,  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,  अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम,  अध्यक्ष सीएसआईडीसी,  अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग एवं  स्थानीय विधायक, महापौर नगर पालिका निगम रायपुर तथा अन्य सभी प्रमुख होंगे। 

उत्कृष्ट सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा जायेगा 

वर्ष 2016 की भांति भाग लेने वाली सभी बालिकाओं एवं युवतियों को उनकी उत्कृष्ट सहभागिता हेतु प्रशस्त्रि पत्र दिया जावेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed