झीरम घाटी के शहीदो की याद में दो मिनट मौन रखकर दी गयी श्रंद्धाजलि

0

अर्जुनी – आज राज्य सरकार के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुरक्षा बलों के जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। बस्तर के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुई एक दुर्भाग्य पूर्ण घटना की याद में राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत आज जिला के विभिन्न शासकीय कार्यालयो में यह श्रंद्धाजलि सभा आयोजित किया गया। जिला कलेक्टोरेट सभागार में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक ने 25 मई 2013 के घटना के दौरान कोण्डागांव में पदस्थ थे। उन्होंने अपने अनुभव से बताया कि उस दिन की घटना क्रम कैसा हुआ। उन्होंने इस घटना को याद करते हुए इस घटना में शहीद हुए समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सुरक्षा बलों के जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। साथही नक्सलियों द्वारा देश के विकास कार्यों में किस तरह बाधा पहुँचाई जा रही हैं। उसके बारे में विस्तृत से चर्चा किया। इस दौरान सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी समेत कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *