कोरोना के 4 मरीज़ों में एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल

0

अर्जुनी,बलौदाबाजार, 25 मई 2020 कोरोना के कल पाये गए 4 धनात्मक मरीज़ों में एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल है। बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम लाहोद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का वह कर्मचारी है तथा पलारी के ग्राम कोनारी का मूल निवासी है। कोनारी के नाम से उसका कोरोना रिपोर्ट कल पॉज़िटिव आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि संक्रमित लैब टेक्नीशियन को अन्य मरीज़ों के साथ इलाज़ के लिए रात में ही रायपुर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन, नर्स और डॉक्टर बीमारी के हाई रिस्क जोन में काम करते हैं। पर्याप्त सावधानी बरतने के बाद भी मरीज़ों के प्रत्यक्ष संपर्क में आने के कारण संक्रमण की संभावना बने रहती है। डॉ सोनवानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों को कोरोना मरीज़ों की जांच और इलाज़ के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है। उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी टेबलेट भी दिए गए है। इलाज़ के दौरान अपनाई जाने वाली व्यक्तिगत सुरक्षा के साधनों का उपयोग भी किया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को अपने काम में और ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। डॉ सोनवानी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ रहेंगे तभी जिले में कोरोना मरीज़ों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा।

                                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *