पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस ने किया विभिन्न कार्यक्रम -गिरीश दुबे,

0

कोरोना से लड रहे स्वास्थ, सफाई एवं पुलिस कर्मियों के लिए 24 हजार एप्पल जूस वितरीत किया,

बच्चों को मास्क वितरीत कर सतर्क रहने के लिए किया जागरूक,

रायपुर दिनांक 21 मई 2020 शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी फोटो पर माल्र्यापण कर उनको नमन किया गया, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहां कि राजीव गांधी जी सिर्फ एक नाम नही एक विचार है शांती का, जस्बा है राष्ट्र सेवा का, प्रयास है प्रगती का, और सबसे बडकर एक चेहरा है भारतीयता का, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ने एप्पल जूस से भरी गाडी को हरी झंडी दिखाई, जिसे कोरोना से लड रहे स्वास्थ्य, सफाई एवं पुलिस कर्मियों को वितरीत किया जाएगा। साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में बच्चों को मास्क वितरीत किया गया, एवं कोरोना से कैसे सतर्क रहे जिसके लिए उनको जागरूक किया गया,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पियुष कोसरे, ग्रामिण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, सुमित दास, सुनिता शर्मा, प्रशांत ठेंगडी, अरूण जंघेल, कमरान अंसारी, जी श्रीनिवास, शब्बीर खान, नवीन चंद्राकर, देवकुमार साहु, अशोक ठाकुर, सहदेव व्यवहार, माधव साहु, शाहरूक असरफी, पुष्पराज वैध, राजु नायक, कमल धृतलहरे, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *