लॉक डाऊन 3.0 के पहले जागरूकता अभियान में निकले विधायक विकास उपाध्याय

0

विकास उपाध्याय घर घर जा कर पूछ रहे है हालचाल खाने पीने दवाई पानी की दिक्कतों कर रहे है दूर,

राज्य के बाहर कमाने खाने गये लोगो के बार मे ली जा रही है जानकारी

आम जनता से घरों से बाहर ना निकलने मास्क लगाने फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने किये अपील

विकास उपाध्याय ई रिक्शा में सवार हो होकर आम जनता से की अपील फिजिकल डिस्टेंस का करें पालन कोरोना से होगी जीत

रायपुर /3 मई 2020/देशभर में 4 मई से शुरू हो रहे लॉक डाउन 3.0 के पहले पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ई रिक्शा में सवार होकर साउंड सिस्टम के माध्यम से आम जनता से घरों में रहने मास्क लगाने फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने अपील किए। इस दौरान समता कॉलोनी चौबे कॉलोनी राम नगर कोटा के घर घर पहुंचे।आम जनता को बताएं 17 मई तक लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें। परिवार के बुजुर्ग का सदस्य बच्चों ध्यान रखने घर से बाहर नही निकलने देने एवं परिवार के बांकी सदस्य भी बाहर तभी जाये जरूरी हो।कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त होगी। विकास उपाध्याय ने कहा कि महामारी संकट से निपटने के लिए लगाई गई लॉक डाउन 2.0 की समय सीमा 3 मई को समाप्त हो रही है। 4 मई से लॉक डाउन 3.0 शुरू होगा। शहरों में लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं मास्क नहीं लगा रहे हैं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने में कोताही बरत रहे ऐसे में इसको नामा हमारी वायरस जो अब तक नियंत्रित है उसका फैलने का खतरा बढ़ रहा है लाख डाउन 30 में आम जनता को संयम से लाख डाउन के नियम का पालन करने जागरूक करने जन जागरण अभियान शुरू किया गया है पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में यह कार्यक्रम चलेगा कार्यक्रम के माध्यम से घर घर जाकर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली जाएगी सर्दी खांसी बुखार के मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।राशन पानी की दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।राज्य के बाहर रोजी मजदूरी करने गये लोगो के सम्बंध में जानकारी ली जा रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल नेतृत्व में आम जनता के सहयोग से अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त हुई है। सरकार का लक्ष्य है लॉक डाऊन 3.0 के समाप्त होने के पहले छत्तीसगढ़ से कोरोना महामारी संकट खत्म हो जाए।आम जनता को महामारी से छुटकारा मिले। लोगों कामधाम शुरू हो सके। जनता का सहयोग अब तक अच्छा मिला है लॉक डाऊन 3.0में भी जनता का सहयोग प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *