जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण।

0

दिहाड़ी मजदूरों के लिए मनरेगा को बताया राहत भरा योजना

6 विकासखण्ड में 92 हजार जॉब कार्डधारी मजदूर कार्यरत।

रूपेश वर्मा,अर्जुनी – जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बलौदाबाजार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पौसरी, करमदा, मगरवाय,गैतरा में चल रहे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के इस महामारी में सबसे अधिक प्रभावित दिहाड़ी मजदूर है,ऐसे संकट के समय मे मनरेगा योजना मजदूरों के लिए संकट ओचक योजना साबित हो रही है,उन्होंने आगे कहा कि इस समय देश के विभिन्न राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में13.62 करोड़ जॉब कार्ड धारक मजदूर है जिसमे 8.17 करोड़ जॉब कार्ड सक्रिय है,कांग्रेस की दूरदर्शी व उदारवादी सोंच ने ग्रामीण भारत के मजदूरों के जीवन स्तर को सबल बनाने यूपीए सरकार ने 2005 ने प्रति मजदूर 100 दिनों की रोजगार गारंटी अधिनियम कानून बनाकर लागू कियागया,वर्तमान में बलौदा बाजार जिले के 6 विकासखंडों में 92 हजार जॉब कार्डधारी मनरेगा मजदूर कार्यरत है,मनरेगा मजदूर स्थल निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी,एच एस चौहान,जिला कार्यक्रम समन्वयक के साहू, तरुण खटकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, लक्ष्मी पटेल प्रदेश महामंत्री, शैलेन्द्र बंजारे,सोनू वर्मा,सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *