विधायक विकास उपाध्याय जुटे बेजुबान जानवरों और पक्षियों के दाना पानी के लिए , जगह जगह पक्के सीमेंट से बने कोटना और पॉट रखवाए

0

रामकुंड समता कॉलोनी ठाकुर प्यारेलाल वार्ड गुढ़ियारी खमतराई टाटीबंध सरोना आमानाका कुकुर बेड़ा कोटा गुढ़ियारी शुक्रवारी बाजार पहाड़ी चौक भारत माता चौक रामनगर लक्ष्मण नगर सहित पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में वितरित किया गया सीमेंट से बना कोटना चारा पानी की जिम्मेदारी सौंपी कार्यकर्ताओं ने ली

आमजनता से निवेदन घर के बाहर बेजुबान जानवरो के लिए एवं छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें -विकास उपाध्याय

रायपुर,लॉक डाउन के बाजार दुकान होटल बंद होने से और बढ़ती गर्मी के कारण बेजुबान जानवरों और पक्षियों को खाने पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बेजुबान जानवरों को और पंछियो के लिए पीने का पानी और चारा और दाना रखने पश्चिम विधानसभा के रामकुंड ईदगाह भाटा मंगल बाजार समता कॉलोनी कोटा रामनगर कुकुर बेड़ा दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुरा सरोना टाटीबंध खमतराई रामनगर लक्ष्मण नगर सुपारी बाजार एकता नगर पहाड़ी चौक गुढ़ियारी खमतराई सहित पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में सीमेंट निर्मित कोटना और सीमेंट से बने पंछियों के पानी पीने का बर्तन वितरित कर कार्यकर्ताओं को दाना पानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि लॉक डाउन के कारण शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है हाट बाजार दुकान होटल सब बंद है ऐसे समय में बेजुबान जानवरों को खाने पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है।गर्मी बढ़ रही है जिसके कारण पक्षियों के लिए दाना पानी की कमी ना हो इस वजह से पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सीमेंट का कोटना और पक्षियों का पानी पीने का पार्ट वितरित कर बेजुबान जानवरों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।आम जनता से आग्रह है।अपने घर के बाहर गली में घूमते बेजुबान पशुओं के लिए और छत पर पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था करें लॉक डाउन खत्म होने के बाद पश्चिम विधानसभा के घर घर में मिट्टी से बने पक्षियों के दाना पानी की बर्तन वितरित किया जाएगा।हम सबकी जिम्मेदारी है बेजुबान पशु और पक्षियों की खाने पीने की व्यवस्था करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed