मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी में जिसने भी सहयोग किया वो प्रशंसनीय है।विधायक विकास उपाध्याय

0

विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से अध्यक्ष श्री अशोक बानी सचिव श्री संजय गुप्ता, श्री गगोई वैश्य समाज, सुहाने एग्रो इंडिया प्रा.लि.,श्री ए.के.गेडा एवं श्री आनंद नायडु, गोपालनगर गुढियारी रायपुर के द्वारा 1,43,111/-रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग प्रदान किये-

रायपुर – अध्यक्ष श्री अशोक बानी सचिव श्री संजय गुप्ता, श्री गगोई वैश्य समाज, सुहाने एग्रो इंडिया प्रा.लि., श्री ए.के.गेडा एवं श्री आनंद नायडु, रामनगर रायपुर विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1,43,111/-रूपये( एक लाख तिरालीस हजार एक सौ ग्यारह रूपये मात्र ) की सहयोग राशि प्रदान की, जो कि निम्नांकित हैं –
श्री गहोई वैश्य समाज रायपुर 1,00,111/-
सुहाने एग्रो इंडिया प्रा.लि. 11000/-
श्री ए.के.गेडा 21000/-
श्री आंनद नायडु 11,000/-

 रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने अध्यक्ष श्री अशोक बानी श्री संजय गुप्ता, श्री गगोई वैश्य समाज, सुहाने एग्रो इंडिया प्रा.लि., श्री ए.के.गेडा एवं श्री आनंद नायडु, का आभार जताते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।                                                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *