राज्य में अभी तक 3 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

0

रांची: एनएचएम द्वारा कोविड.19 के टेस्ट हेतु अभी तक राज्य के विभिन्न जिलों से 911 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए जिनमें से 3 लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। 727 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया वहीं बाकी 181 लोगों का रिपोर्ट प्रतीक्षा में है। राज्य सरकार कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में 3676 कोरेन्टीन सेंटर खोले गए हैं जिसमें अब तक 14228 लोगों को रखा गया है। वहीं 143227 लोगों को होम कोरेन्टीन में रखा गया है। 134257 लोगों को स्टाम्प लगाया गया है और 11980 लोगों ने अपना कोरेंटिन पूरा कर लिया है।

कोरोना से संबंधित मरीजों के देखभाल हेतु राज्य में 48 हॉस्पिटल है जिसमें 2562 मरीजों को रखा जा सकता है। राज्य के हॉस्पिटलस में 2090 आइसोलेटेड वार्डए 1117 बेडए 163 वेंटिलेटर है।

राज्य में कुल 229349 ट्रिपल लेयर मास्कए 65814 द95 मास्कए 5535 पीपीई किट एवं 3384 वीटीएम कीट वितरित किए जा चुके हैं । सरकार के पास अभी स्टॉक में ये सभी सामग्री उपलब्ध है जिसका आवश्यकता अनुसार संबंधित जगहों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *