विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोना वायरस महामारी संकट के समय संकट मोचक बने चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ,पुलिस प्रशासन,निगम के अधिकारी,सफाई कर्मचारियों को श्री फल भेंट कर किया सम्मान

0

देश के विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सक,पुलिस, सफाई कर्मियों के साथ हुई अभद्रता,मारपीट की घटना की कड़ी निंदा, कहा ऐसे लोगो सम्भय समाज के लिए वायरस से कम नही

विपदा में स्वयं की जान जोखिम में डालकर जनता की रक्षा करने वाले डॉक्टर,पुलिस,सफाई कर्मी,मसीहा से कम नही, नमन करता हूँ-विकास उपाध्याय

रायपुर/3अप्रैल 2020/मानव जीवन में आए भारी संकटकारी कोरोना वायरस से आम जनता की रक्षा करने एवं कोरोना वायरस पीड़ित और संदिग्धों को स्वस्थ करने स्वयं की जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ,पुलिस के अधिकारी कर्मचारी,निगम के स्वास्थ अमला सफाई कर्मचारियों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही दुर्व्यवहार, मारपीट, अभद्रता की घटना से दुःखी पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने घटना की कड़ी निंदा कि।उन्होंने इस प्रकार के घृणित कृत्य में शामिल लोगों को सम्भय समाज के लिए वायरस की तरह बताया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई मारपीट अभद्रता की घटना से दुखी विकास उपाध्याय ने कोरोना वायरस के खिलाफ आम जनता के लिए संकटमोचक बने चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ पुलिस के जवान अधिकारी निगम के स्वास्थ्य अमला सफाई कर्मचारी को श्रीफल भेंट कर आम जनता को संदेश दिए

ये सब हमारे लिए देवतुल्य की तरह है इनका अपमान नहीं इनकी पूजा की जानी चाहिए यह हमारे लिए पूजनीय है। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां देशभर में लॉक डाउन किया गया है लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं एक दूसरे से हाथ मिलाने आमने सामने बात करने से परहेज कर रहे हैं ऐसे समय में कोरेना वायरस से पीड़ित एवं हर संदिग्ध को स्वस्थ करने अपने जान को जोखिम डालने एवं परिवार से दूरी बनाकर सेवा कर रहे चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की जो घटना हुई है बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्य जनक है।ऐसे लोगों को सभ्य समाज कभी माफ नहीं करेगा।

लॉक डॉउन और कर्फ्यू का सही तरीके से पालन कराने आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हम सबको इनके निर्देशों का अक्षरशः पालन करना चाहिए इनके साथ कदम से कदम मिलाकर कोरोना वायरस खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को सफल बनाने सहयोग करे। पुलिस प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर बेवजह बिना काम के सड़कों पर निकल रहे लोगों से मेरा विनम्र अपील है अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर घरों के भीतर रहे लॉक डाउन का पूरा पालन करें। चिकित्सकों नर्सिंग स्टाफ ,पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं सदव्यवहार करें उनका सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निर्वहन करें। विकास उपाध्याय ने डॉ करण पिपरे,
नर्सिंग स्टाफ रीना शिनियोगी, मेघा नागपुरे,प्रणीत दत्ता, आरती देवांगन,लक्ष्मीकांत शुक्ला अंकित सिंह,ववेदिवेलं ,रामकुमार
पुलिस प्रशासन के प्राणेश्वर वर्मा,संचित शर्मा,अवधराम वर्मा,विष्णु सिन्हा,
नगरनिगम के स्वास्थ अधिकारी आत्मानंद साहू,सेनेटरी इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिन्हा सफाई कर्मी संतोष भारती खेमू तांडी, सहित दर्जनों अधिकारी कर्मचारियों को श्री फल भेंटकर अभिनन्दन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *