सुखविंदर ने बांधा समां, करने लगे जोगी जोगी …..

0

 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के १७ साल पूर्ण होने पर विविध कार्यकर्मो का आयोजन किया गया ,उप रास्ट्रपति एम् वैक्या नायडू ने छत्तीसगढ़ में हुए विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा की २००० का छत्तीसगढ़ और आज का छत्तीसगढ़ अन्य प्रदेशो के लिए मिशाल के रूप में उभर कर सामने आया ,वही उप रास्ट्रपति ने मुख्यमंत्री डॉ ,रमन सिंह के मंत्रीमंडल को इस पर बधाई दी ,उद्बोधन के बाद रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती ने छत्तीसगढ़ वासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमे कोरबा से आये कलाकार भाई निजाम ने शिर्डी वाले साईं बाबा की प्रस्तुती दे कर लोगो की खूब तालिय बटोरी ,लोक कला व गायन ने सभी का ध्यान केन्द्रित किया वही जनता सुखविंदर सिंह के गाने का इन्तेजार करते नज़र आई ,रात्रि लगभग १०:३० पर सुखविंदर सिंह ने इंट्री करते हुए धमाल मजा दिया ,स्टेज पर उन्होंने सब से पहले हौले हौले से हवा चलती है ,पर लोगो की जम कर तारीफ बटोरी ,दर्शक तालियों से सुखविंदर सिंह की हर प्रस्तुती पर उत्साहवर्धन करते रहे ,फिर उनके गाये गाने चल छैय्या छैय्या ….. पर लोगो की खूब तालिय बटोरी ,दर्शको में अपना परफार्मेस देते हुए सुखविंदर ने युवाओ को नाचने पर जहा मजबूर किया वही पब्लिक डिमांड पर उन्होंने जोगी जोगी गा कर दर्शको में जोश भर दिया ,इस गाने पर उन्हें काफी तारीफ और तालिय मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *