जग जननी हूं जग पालक हूं मैं नारी हूं ना किसी से हारी हूँ

0

रायपुर 08 मार्च 2020 राजीव भवन मे महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम के नेतृत्व में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभकामनाएं देते हुये कहा कि नारी का स्थान सर्वोच्च है । महिलाएं आज के युग मे किसी से कम नहिं है। जैसे हम अपने बच्चे को सुधार सकते है अपने पति को सही रास्ते मे चलने को चलने मे प्रेरित करते है ।वैसे ही हमे समाज को सुधार‌ने का उत्तरदायी हम सबका है। ये शुरुआत अपने घर से करते है। अपने बेटा को नारी का सम्मान करना सिखाना होगा।

राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज के समय मे मो.फोन का इस्तेमाल सब करते है ।फोन मे बहुत सारे आप्सन रहते है ।यदि गलती से कोई एक भी बटन दब जाता है तो हम परेशानी मे पड़ सकते है। साइबर क्राईम के अपराध बहुत अधिक बढ़ गई है।हमें सावधानी बरतनी होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुये कहा कि आज इसी मातृ शक्ति के कारण इतना अधिक बहुमत से कांग्रेस का सरकार बना है। आज पूरे प्रदेश मे नरूवा गरूवा घुरूवा बारी में महिला समूह काम कर रही है।महिलाअों को सशक्त बनाने का काम कांग्रेस के सरकार कर रही है।

मुख्य मंत्री के प्रमुख सलाहकार विनोद वर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुये कहा कि बेटी बचाअों का नारा लाया गया पुरुष कौन होता है बेटी बचाने वाले महिलाएं मे बहुत पावर होती है महिलाएं ही बेटी को बचायेगी क्योंकि पूरी दुनिया का रंचना करने वाली नारी ही होती है।

संचार विभाग के प्रमुख व महिला कांग्रेस के प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को हमेशा मान – सम्मान देती है। 15 वर्ष तक भाजपा के सरकार थी तब महिलाओं के साथ बहुत ही अधिक अत्याचार होता था।
अनेक घटनाएँ होती थी।

महापौर एजाज़ ढ़ेबर जी ने बधाई देते हुए कहा है कि रायपुर नगर निगम महिला कल्याण एवं उनके आर्थिक स्वावलंबन से जुड़े इस योजना का संचालन तत्काल शुरू कर रहा है।
इसके लिए नेताजी स्टेडियम के प्रवेश द्वार के समीप स्थल चयन कर लिया गया है, जहाँ महिलाएँ अब हर शनिवार एवं रविवार को अपना व्यवसाय संचालित करेगी। शहरी आजीविका मिशन के साथ मिलकर प्रारंभिक तौर पर लगभग सौ स्वावलंबी महिलाओं का चयन किया जा रहा है, जो परंपरागत एवं उन्नत व्यवसायों से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होना चाह रही है। महिलाएँ इस योजना से जुड़ने के लिए रायपुर नगर निगम मुख्यालय में शहरी आजीविका मिशन की तृप्ति पाणिग्रही से मोबाइल नंबर-9691285715 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकतीं हैं। हर की सप्ताहांत लगने वाले इस आनंद मेला में ये महिलाएँ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के अलावा सैंडविच,ढोकला,इडली,दोसा,चाट, कचौरी चाउमीन,पास्ता,मंचूरियन जैसे कई खाद्य पदार्थों का विक्रय कर सकेंगी।
पूर्व महापौर श्रीमतीकिरण मयी नायक,रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेशवरी साहू, बीजापुर जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया ,संध्या रवानी ने सभा को सम्बोन्धित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *