जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी)ने निकाली  अधिकार यात्रा  रैली

0


जोगी एक्सप्रेस

रायपुर – फूल चौक से प्रारंभ  हुई छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा  को   विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने अधिकार यात्रा को रायपुर में  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये यात्रा राज्य भर के सभी विधानसभा में अलग-अलग निकाली जायेगी.  यह यात्रा 1 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जायेगी। ऋचा जोगी ने कहा कि ये यात्रा किसानों के अधिकार और किसानों को उनके हक़ को लेकर निकाली गई हैं. ऋचा जोगी ने कहा कि अधिकार यात्रा का उद्देश्य किसानों को 2100 रूपये धान का समर्थन मूल्य, छत्तीसगढ़ के युवाओं को 90% नौकरी में आरक्षित करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से शराबबंदी, जो लोग यहाँ पे 50 वर्षो से निवासरत हैं उसे वहीँ का पता दिया जाए, छत्तीसगढ़ की नदियों में सबसे पहले पेयजल, सिंचाई और उसके बाद उद्योगों को दी जाये, वन अधिकार पट्टे दिये जाये, नगरनार और पोलावरम बांध पर बन रहे बांधो पर तत्काल रोक लगाने की है।  जहां ऋचा जोगी ने रायपुर में इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई तो वहीं बिलासपुर में अमित जोगी और कवर्धा में अजीत जोगी इस अधिकार यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *