दिल्ली दंगों पर कमलनाथ बोले- केंद्र को CAA बनाने की जरूरत क्या थी

0

इंदौर
दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा की हालिया घटनाओं को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया। कमलनाथ ने सवाल किया कि देश में आखिर ऐसी कौन सी आफत आ गई थी जो केंद्र सरकार को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) बनाना पड़ा।

दिल्ली दंगों के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, 'ये घटनाएं बड़े दुख और चिंता की बात हैं क्योंकि हमारे देश की संस्कृति लोगों के दिल जोड़ने की संस्कृति है।' उन्होंने कहा, 'सीएए में क्या है, वह बात छोड़िए लेकिन मैं यह प्रश्न पूछना चाहता हूं कि क्या कोई युद्ध चल रहा है या देश में बड़ी संख्या में शरणार्थी आ रहे हैं जो केंद्र सरकार ने सीएए का चक्कर चला दिया। यह कानून बनाने की आखिर क्या आवश्यकता थी। ऐसी कौन सी आफत आन पड़ी थी। इस कानून का आखिर क्या लक्ष्य है।'

'भ्रम फैलाया गया कि...'
कमलनाथ ने कहा, 'देश में जनसंख्या को लेकर सर्वेक्षण तो होते ही रहते हैं लेकिन नागरिकता को लेकर जान-बूझकर भ्रम फैलाया गया ताकि लोग सोचें कि एक नागरिक के रूप में वे असुरक्षित हैं।'

'उनकी नजरों में तो हम गलत हैं'
बिहार विधानसभा से पारित हालिया प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की जरूरत नहीं है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) वर्ष 2010 के पुराने प्रारूप पर लागू किया जाना चाहिए। इस बारे में सवाल किए जाने पर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार में जो लोग (जेडीयू) बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं, उनके नेता ही नागरिकता के मुद्दों पर खुलेआम ऐसी बातें कह रहे हैं। लेकिन बीजेपी की निगाह में वे (जदयू) सही और हम (कांग्रेस) गलत हैं।' कमलनाथ, उद्योग जगत के अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही प्रदेश सरकार के लगभग 900 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत के लिए इंदौर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *