बलौदाबाजार जिले के सभी तहसीलों में खोले जाएंगे फूड पार्क: स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार: कवासी लखमा

0

रायपुर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी 6 तहसील-सिमगा, पलारी, कसडोल एवं बिलाईगढ़ में फूड पार्क खोले जाएंगे। स्थानीय स्तर पर उत्पादित खाद्य पदार्थों का प्रसंस्करण कर इनमें नये उत्पाद बनाये जाएंगे। इन उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। उद्योग मंत्री श्री लखमा ने आज यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा में औद्योगिक विकास पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए इस आशय की घोषणा की है।
उद्योग मंत्री श्री लखमा ने जिले की बड़ी सीमेन्ट कम्पनियों को नौकरी देने के मामले में स्थानीय युवाओं की उपेक्षा किये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रत्येक सीमेन्ट कम्पनी में काम करने वाले लोगों की समीक्षा कर रिपोर्ट देनेे को कहा है। छोटे-बड़े हर स्तर पर स्थानीय लोगों की संख्या का आकलन के बाद कड़े निर्णय लिये जाएंगे। उद्योग मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत चयनित 6 हितग्राहियों को साढ़े 25 लाख रूपये के चेक वितरीत किये। संगोष्ठी में विधायक भाटापारा श्री शिवरतन शर्मा,विधायक बलौदाबाजार श्री प्रमोद कुमार शर्मा, उद्योग संचालक श्री अनिल टुटेजा, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति, व्यवसायी, नवउद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *