आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों की बैठक मुख्यमंत्री निवास दिल्ली में सम्पन्न हुई

0

दिल्ली की जीत ने छत्तीसगढ़ को एक नया उत्साह दिया है-कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष

उत्तम जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के तमाम पदाधिकारियों की बैठक 23 फरवरी बुलाई है

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी केबिनेट की शपथ ग्रहण के पश्चात देश भर से आये राज्य के संयोजक ,सचिव ,संगठन मंत्री की बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी ने मुख्यमंत्री निवास में ली हैं उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद पूरे देश में आम आदमी पार्टी के काम की राजनीति की बात होनी शुरू हो गयी है दिल्ली की जीत की चर्चा पूरे देश मे हो रही है।

हमारे सभी साथियों व देश की जनता के बीच एक नए उत्साह का सृजन हुआ है हमे जल्द ही इस उत्साह को संगठन में परिवर्तित करना होगा।
अगर हम इस उत्साह को संगठन के निर्माण में लगाते है तो सभी राज्यो के अंतर्गत होने वाले चुनाव में हम भाग लेकर हम देश की राजनीति को बदल सकते है ।

उन्होंने बताया कि आपने देखा होगा कि आम आदमी पार्टी की जीत के बाद तत्काल उन्होंने देश भर से लोगो को जोड़ने के लिए एक नंबर लांच किया (9871010101)

जिसमे मिस्डकॉल के जरिये आप पार्टी से जुड़ सकते है इस नंबर पर मिस्डकॉल जाते ही सदस्यता का फार्म भरने हेतु लिंक जनरेट हो जाता है जिसे आप भरकर सम्मिट कर सकते है ।

यह प्रयोग दिन प्रतिदिन बेहतर परिणाम दे रहा है अभी तक इसमे लगभग 12 लाख लोग इस अभियान से जुड़ चुके है।

संगठन विस्तार हेतु उन्होंने सभी राज्यों को एक प्रस्ताव दिया जिसे सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया जो इस प्रकार हैं।

1.राज्य स्तरीय एक्टिव पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत करनी हैं जिसमे दिल्ली में हुए बैठक की सारी जानकारी कार्यकर्ताओं को देनी हैं।

2.विधानसभा अनुसार एक पोस्टर अभियान 23 फरवरी से 23 मार्च तक चलाना है जिसको नाम दिया गया है राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़े इस पोस्टर अभियान में अरविंद जी की फ़ोटो व लोकल लीडर्स की फ़ोटो होगी व केंद्र से जारी किया गया नंबर 9871010101 उल्लेखित होगा।

3.राज्य के सभी मुख्य शहरों में इस अभियान को लेकर प्रेसवार्ता करनी होगी जिसकी संक्षिप्त जानकारी आपको बैठक के दौरान उपलब्ध करा दी जाएगी।

उक्त बैठक में प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय उचित शर्मा यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़कर जसवीर सिंग देवलाल नरेटी संत सलाम अनिल बघेल नरेंद्र दुग्गड़ शैलेश आहूजा शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed