देश के हर टोल प्लाजा पर सैल्यूट के साथ होगा सेना के जवानों का सम्मान, नया नियम लागू

0

मोदीपुरम, मेरठ
देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखने वाले सेना के जवानों को टोल प्लाजा से निकलने पर अब स्पेशल प्रोटोकाल मिलेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने देश के सभी टोल प्लाजा प्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर विशेष निर्देश दिए हैं कि जब भी टोल से आर्मी अफसर या जवान निकलें तो उन्हें सम्मान के साथ सैल्यूट किया जाए। इसका पालन भी शुरू हो गया।

अभी तक टोल प्लाजा पर निकलने वाले सैन्य अफसरों और जवानों को सैल्यूट नहीं किया जाता था। यही नहीं सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार करने की भी शिकायत मिलीं। जब से टोल प्लाजा पर फास्टैग व्यवस्था शुरू हुई तो यह शिकायतें और ज्यादा बढ़ गईं। तमाम शिकायतों को देखते हुए एनएचएआई ने सेना के सम्मान के लिए ये निर्देश जारी किए। शनिवार को सिवाया टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति थी। फास्टैग लेन में जैसे ही आर्मी की गाड़ियां पहुंचीं तो वहां मौजूद टोल कर्मी ने सम्मान के साथ सावधान स्थिति में खड़े होकर सेना के जवानों को सैल्यूट किया। यही नहीं, गाड़ी में मौजूद सेना के अफसर और जवानों ने भी पूरा सम्मान करते हुए सैल्यूट लिया और मुस्कान के साथ आगे बढ़ गए।

टोल प्लाजा पर जाम और दूसरे कारणों के चलते आए दिन नोकझोंक, मारपीट, तोड़फोड़ होती रहती है। लेकिन शनिवार को यह सुखद दृश्य देखकर वहां से गुजर रहे यात्रियों में चर्चा शुरू हो गई। जब टोल कर्मी ने सेना की गाड़ी को सैल्यूट मारकर पास किया तो यह देखकर कई यात्रियों ने गाड़ी से उतरकर टोल कर्मियों से पूछा कि सैल्यूट क्यों किया, अभी तक तो नहीं करते थे। जिस पर टोल कर्मी ने बताया कि सेना की सभी गाड़ियों के लिए यह नया सर्कुलर जारी हुआ है। जिस पर यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सेना को पूरा सम्मान मिलना ही चाहिए।

एनएचएआई ने सख्त हिदायत दी है कि सेना को सैल्यूट संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। सेना के अधिकारी और जवान को पूरे सम्मान के साथ टोल प्लाजा से सैल्यूट कर निकाला जाएगा। इस संबंध में टोल प्रबंधन ने टोल कर्मियों को भलीभांति समझा दिया है। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। – प्रदीप चौधरी, टोल प्लाजा मैनेजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *