कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने नागरिक को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या

0

श्रीनगर

आतंकवादियों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आतंवादियों ने पेशे से ठेकेदार गुलाम नबी मीर (55) को उनके घर के बाहर शाम 7.30 बजे गोली मार दी। मीर को एक अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए।

 

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की चपेट में आए सैनिक देगवार सेक्टर में एक अग्रिम चौकी में तैनात थे। इससे पूर्व, एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने अपराह्न लगभग 3.45 बजे संघर्षविराम का अकारण उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को पहुंचे नुकसान के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। अंतिम खबर मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अग्रिम चौकियों के साथ ही असैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने कहा कि हालांकि किसी आम नागरिक के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *