संत रविदास जयंति कार्यक्रम आयोजित, CM नाथ ने की नौजवानों के भविष्य सुरक्षित रखने के वचन की बात

0

सागर
पीटीसी ग्राउंड में आयोजित संत रविदास जयंती पर जाग्रति  समारोह में शामिल होने आयें मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखने के वचन की बात करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि किसान जो आपकी तरफ देख रहा है मोदीजी कभी आप राष्ट्रवाद की बात करेंगें, कभी आप पाकिस्तान की बात करेंगे। पर नौजवानों की बात नहीं करेंगें, किसानों की बात नहीं करेंगे। आप यह कलाकारी दिखा रहे हैं। मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है। सीएम ने कहा कि शिवराज सरकार ने जो 15 साल में नहीं किया हमने केवल 11 माह में कर दिया। उन्होंने कहा कि  भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार में कमियां निकालकर हमला करने पर उतारू रहते हैं।

सागर में संत रविदास जयंती के अवसर पर जागृति समारोह सम्मेलन की शुरूआत मंच पर स्थापित संत रविदास के मंदिर में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संत रविदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित, माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।  इस अवसर पर संत समाज की भी उपस्थिति रही।

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीणोर्धार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेशन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाखए, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी,  नाहरमउए पुतरा,  विलहरी,  मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़ए उच्च शिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख,  शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरियाए 1.1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100.100 सीटर बालक- बालिका छात्रावास भवन निर्माण  7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख,  रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख,  प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख,  विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख,  पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख,  जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण,  पहुंच मार्ग,  3 करोड़ 17 लाख,  बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण,  पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

 इस अवसर पर मंत्री परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव, मंत्री लखन घनगौरिया, प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर,  विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, सुरेन्द्र चौधरी, अरूणोदय चौबे, प्रभु सिंह ठाकुर, हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती रेखा चौधरी, संदीप गौतम प्रदेश सचिव कांग्रेस, राहुल चौबे जिला स्वास्थ्य समिति, कल्लू पटैल जिला महामंत्री कांग्रेस, नेवी जैन पूर्व सचिव, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे कार्यकारिणी अध्यक्ष, राजकुमार पचौरी कार्यकारिणी अध्यक्ष,  राजेश दुबे अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर, श्रीमति माधवी चौधरी, अशरफ खान, कमिष्नर आनंद शर्मा, आईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, ननि आयुक्त आरपी अहिरवार सहित बडी संख्या में हितग्राही एवं जनसमुदाय मौजूद था।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *