स्वस्थ होते ही नितिन भंसाली का कैमरे से सामना…

0

जोगी एक्सप्रेस

रायपुर ।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखर प्रवक्ता नितिन भंसाली, बीते दिनों हुए आँखों के सफल ऑपरेशन के बाद रायपुर पहुँचते ही इंडिया न्यूज चैनल के लाइव डिवेट में शामिल होने पहुँचे। चैनल पर चल रहे बहस के मुद्दों पर भंसाली ने कहा कि पार्टियों की स्पष्ट बहुमत का अवलोकन तो जनता उनके कार्यों के आधार पर ही करेगी, वहीं मेरा अपना व्यक्तिगत ओपिनियन तो कुछ और ही है, प्रदेश की जनता अब बीजेपी के नीति और नीयत को समझ चुकी है और जनता का पूरा सहयोग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को आशीर्वाद के साथ मिलेगा, शहरी अँचलों से लेकर अब गाँव गाँव, जोगी रंग में रंगा हुआ है, प्रदेश की जनता के सामने पार्टी की सारी नीतियों को जे.सी.सी.जे प्रमुख अजीत जोगी ने रखा। आज जनता, प्रदेश की तीसरी सबसे शक्तिशाली पार्टी,  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ खड़ी है और यदि मुझसे मेरा ओपिनियन जानना चाहते हैं तो प्रदेश में निश्चय ही हमारी सरकार बनेगी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमों अजीत जोगी मुख्यमंत्री बनेंगे क्यों कि यह लड़ाई प्रदेश के जवान युवाओं, माताओं, बहनों की लड़ाई है और सभी का आशीर्वाद जनता काँग्रेस के साथ है। भंसाली ने कहा कि पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों की घोषणा पूर्व में कर चुकी है,  उसकी वजह यही है कि जनता के बीच ज़्यादा से ज़्यादा उपस्थित रह कर उनके सुख दुख में शामिल हो कर जनता अपने विधायक के साथ खड़ी हो सके। 
आगे नितिन भंसाली ने भाजपा नेत्री सरोज पांडे के द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि जिस प्रकार सरोज पांडे, प्रदेश के भाजपा नेतृत्व पर निरंतर अपने बयान बदल रही हैं, उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा और सरोज पांडे की भी मंशा भाजपा के मुख्यमंत्री कैंडिडेट बनने की है। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग से सरोज पांडे की हुई हार भी भाजपा के अंदरूनी कलह का ही नतीजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *