आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति की सामान्य सभा की बैठक संपन्न

0

 जोगी एक्सप्रेस 

भिलाई।आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति की सामान्य सभा अम्बेडकर पार्क  सेक्टर 1 भिलाई मे सम्पन्न हुयी।बैठक मे उपस्तित सदस्यों ने सर्व सम्मति से आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्य समिति का चुनाव करने का निर्णय लिया गया।समिति के अध्यक्ष लिंगेस्वर राव की अध्यक्षता मे वर्तमान कार्य समिति के कार्यकाल पूर्ण होने पर समिति द्वारा किये गए कार्यो को उल्लेख कर रेल समस्याओ के समाधान मे ठोस पहल की आवस्यकता बताई।वर्तमान कार्य समिति को सभा मे उपस्तित सदस्यों की अनुमति से भंग किया गया।
समिति के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से के उमाशकंर राव को अध्यक्ष पद सहमति जता कर निर्विरोध चुने गए।तत्पचात कार्य समिति का विस्तार के लिए उन्हें पूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई।नव नियुक्त अध्यक्ष के उमाशकंर राव ने सदस्यों के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों से मिलकर समस्याओ के समाधान करने पर बल दिए।बैठक मे मुख्य रूप से एम बाबूराव, बी जोगराव, अप्पाराव, जगदीश राव, के अप्पलस्वामी, बी एस मूर्ती, टी डिल्लेस्वर राव, मल्लेस्वर बेहरा, के राजू , सी एच गणपति, पी जनार्दन, आर गोपालराव, वी कन्नाराव, केशवराव, माधवराव,  ए करुनाकर, ए कृष्णराव, वी गुरवय्या, पी केशव राव, पी पापाराव, ए गोपालराव, वाई भास्कर राव, एस लक्ष्मी नारायण उपस्तित होकर समाज की समस्याओं के समाधान मे पूर्ण सहयोग करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *