कोरोना वायरस: लखनऊ डिफेंस एक्सपो में हिस्सा नहीं लेगा चीनी प्रतिनिधिमंडल

0

लखनऊ

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चीनी प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 में हिस्सा नहीं लेगा. पहले ये तय था कि प्रतिनिधिमंडल एक्सपो में हिस्सा लेगा और इसके सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग होगी.

केंद्रीय रक्षा सचिव अजय कुमार ने शुक्रवार को कहा था, 'हम कोरोनो वायरस से अवगत हैं. हमने आवश्यक प्रबंध किए हैं. हम SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस) का पालन करेंगे. राष्ट्रीय प्रयासों के हिस्से के तौर पर स्क्रीनिंग की जाएगी.' ‘डिफेंस एक्सपो 2020’ का आयोजन लखनऊ में 5 फरवरी से 9 फरवरी के बीच होना है.

रक्षा सचिव ने ये भी बताया कि डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर्ड होने वाली कंपनियों की संख्या 1000 तक पहुंच गई है. चेन्नई में दो साल पहले डिफेंस एक्सपो 2018 में 702 कंपनियों ने हिस्सा लिया था.

एग्जीबिटर्स ने डिफेंस एक्सपो 2020 के लिए एग्जीबिशन की जगह भी 60% अधिक, 53,000 वर्ग मीटर से अधिक बुक की है. पिछली डिफेंस एक्सपो में ये जगह 26,774 वर्ग मीटर ही थी. 40 देशों के रक्षा मंत्रियों और सेना प्रमुखों ने डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने की पुष्टि की है.

 एक्सपो के दौरान तकनीक के ट्रांसफर और रक्षा विनिर्माण को लेकर कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *