WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_3bc74_5.MYD' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_3bc74_2.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_3bc74_1.MYD' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

शक्की पति ने काट डाले पत्नी के बाल, बोला- ‘न बाल होंगे न सुंदर दिखोगी’ - Jogi Express

शक्की पति ने काट डाले पत्नी के बाल, बोला- ‘न बाल होंगे न सुंदर दिखोगी’

0

 मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शक के चलते एक परिवार में टूट की नौबत आ गई। सुंदर होने के कारण पत्नी पर उसका पति शक करता था। इसको लेकर घर में विवाद रहता था। अब शक्की पति ने पत्नी के बाल काट दिए और बोला-'ना बाल होंगे और ना सुंदर दिखोगी'। पत्नी ने इस मामले में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
यह घटना थाना लिसाड़ी गेट की है। मंगलवार को थाने पहुंची महिला रोशनी ने पुलिस को बताया कि वह इत्तेफाक नगर की रहने वाली हैं। चार साल पहले उसकी शादी आरिफ से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से आरिफ उसे परेशान करता था। आरिफ कहता था कि वह खूबसूरत है इसलिए उसको घर में ही रहना होगा। पति शक करता था, जिसको लेकर विवाद होता था। दोनों में आए दिन मारपीट होती थी।

'सास-ससुर ने भी दिया पत‍ि का साथ'
महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी सास-ससुर ने भी पति को कुछ नहीं बोला। पांच दिन पहले पति ने विवाद के बाद कमरे में बंद कर दिया। रविवार को बुरी तरह पीटा और बाल काट दिए और कहा कि बाल ही नहीं रहेंगे तो खूबसूरती खुद बा खुद खत्म हो जाएगी।

पुलिस आरोपी को तलाश रही
बेरहम पति ने बाल काटने के बाद में पत्नी को कमरे में बंद रखा। पत्नी ने मंगलवार को थाने पहुंचकर जुल्म की दास्तान बयान की और कार्रवाई की मांग की। महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज ली है। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल के मुताबिक, आरिफ की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *