नवोदय विद्यालय वारासिवनी के रवि आरमो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

0

वारासिवनी ,प्रोजेक्ट हंड्रेड नामक संस्था जो के देश विदेश से जुड़े अन्य सामाजिक संस्थाओं एनजीओ के साथ मिलकर कार्य करती है उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजदूत जॉर्ज मैकेंडविज मलावी अफ्रीकन रिपब्लिक से आमंत्रित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल सरकार में सामाजिक कल्याण विभाग श्री जीवन घिमिरे और अन्य विशिष्ट अतिथि में आमंत्रित थी कल्पना सरोज पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और अन्य क्षेत्रों से पधारे महानुभावों को सम्मानित करने के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में यह आयोजन किया था जिसमें रंजन तोमर यूथ आइकन राज कट्टेल यूथ आइकन नेपाल लूसिप्रिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना चुकी भी शामिल रही।।।
नोबल सिटिज़न अवॉर्ड शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक कल्याण और विशेष रूप से पहचान बनाए युवाओं को सम्मानित किया गया।।
नेपाल से चांद इराकी
अकरम बांग्लादेश से तो वहीं श्रीलंका, मरीशस और अन्य देश विदेश के युवाओं को सम्मानित किया गया।।
रवि आर्मो जो के नवोदय विद्यालय वारासिवनी में पदस्थ है उन्हें भी ये सम्मान शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों के लिए नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में दिया गया इसके अलावा हाल ही में आयोजित बिहार के मोतिहारी में आयोजित ख्वाब फाउंडेशन जिसके संचालक मुन्ना कुमार हैं जो के अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान यूथ आइकन के रूप में बना चुके हैं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें रवि अरमो को शांति दूत के रूप में सम्मति किया गया है। रवि आरमो मंडला जिला के निवासी हैं एवम् आसपास के जिलों में इनके द्वारा निर्धन,आसहाय विशेषकर विद्यार्थियों कि सहायता के लिए तत्पर रहते है इन्होंने ने जिले को गौरवान्वित किया है समस्त विद्यार्थियों स्टाफ प्राचार्य ने बधाई प्रेषित किया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *