भाजपा कार्यसमिति में चुनावी वायदों की समीक्षा- करे कांग्रेस:रायगढ़ कार्यसमिति के कमीशन बन्द करने के आह्वान पर कितना अमल  हुआ

0

jogi express 

रायपुर/छत्तीसगढ़  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की भारतीय  जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपनी कार्य समिति में अपने चुनावी वायदों की समीक्षा करे ।दावा है कि भारतीय जनता पार्टी  कार्यसमिति में ईमानदारी से अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदों की समीक्षा कर ले तो वह आने वाले चुनाव जनता के सामने वोट मांगने जाने का साहस ही नही जुटा पाएगी। भाजपा 14 साल से प्रदेश में सरकार चला रही है उसने तीन बार घोषणापत्र के रूप में अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है ।इन संकल्प पत्रों में भाजपा ने  समय समय पर अनेको वायदे किये थे । हर आदिवासी परिवार को एक दुधारू  जर्सी गाय ,हर आदिवासी परिवार एक को सरकारी नौकरी के वायदे ,हर बेरोजगार को 500 रु बेरोजगारी भत्ता जैसे वायदे  पूरा होने के इंतजार में दम तोड़ चुके है ।एक एक दाना धान की खरीदी का वायदा प्रति एकड़ 15 कुन्टल में सीमित हो गया ।पांच साल बोनस का वायदा चुनावी साल तक सिमट गया । 5 हार्स पावर तक कृषि पम्पो को मुफ्त बिजली का वायदा किसानों की बिजली के दामो में 150 फीसदी बढ़ोतरी में बदल गया ।युवाओं को रोजगार के नए अवसर के वायदे आउटसोर्सिंग में बदल गए ।महिला सुरक्षा के वायदों के बीच प्रदेश से 17000 से अधिक महिलाये लापता हो गयी ,राज्य में हर दूसरे दिन एक बलात्कार और हर तीसरे दिन सामूहिक बलात्कार की शर्मनाक घटनाये हो रही है ।सुशासन का आलम यह है  सरकार का लोकसेवा गारंटी अधिनियम सरकारी दफ्तरों की दीवारों पर आम आदमी को मुंह चिढ़ाता है ।रायगढ़ की कार्यसमिति की बैठक में एक वर्ष तक कमीशन बन्द करने के आह्वान पर कितना अमल शुरू हुआ भाजपा कार्यसमिति को इसकी भी समीक्षा करनी चाहिए ।भाजपाइयों की कमीशन खोरी बदस्तूर जारी है या फिर से सरकार बनाने के लालच में भाजपा नेताओं ने  कमीशन खोरी बन्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed