ICICI बैंक की नई सर्विस, बिना डेबिट कार्ड ATM से रोजाना निकालें 20 हजार

0

मुंबई

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने मंगलवार से नई सुविधा शुरू की है. दरअसल ICICI Bank ने अपने एटीएम से 'कार्डलेस कैश विड्रॉल' की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. अब ICICI बैंक के बिना एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन 'आईमोबाइल' के जरिए ATM से पैसे निकाल सकते हैं.

रोजाना 20 हजार रुपये निकासी की सुविधा
प्राइवेट बैंक ICICI के मुताबिक बिना एटीएम कार्ड से इस सुविधा के जरिये एटीएम से ग्राहक 20,000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैंक का यह एक बड़ा कदम है. बैंक का कहना है कि डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकदी निकालने का एक सरल और सुविधाजनक तरीका है.

इस नई सुविधा के बारें में आईसीआईसीआई बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने कहा, 'आईसीआईसीआई बैंक शुरू से ही डिजिटल लेन-देन को बढ़ाने में सबसे आगे रहा है.  इसी सिलसिले में Cardless Cash Withdrawal की पेशकश हमारे ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन की सुविधा से हर रोज उपयोग और खरीदारी के लिए सुरक्षित रूप से और आसानी से नकदी निकालने में सक्षम बनाती है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *