गजब का शौक, जापान के कारोबारी ने नए साल पर खरीदी 13 करोड़ की मछली

0

तोक्यो

किसी मछली के लिए आप कितनी कीमत अदा कर सकते हैं? जापान के एक बिजनसमैन ने रविवार तोक्यो के मेन फिश मार्केट में एक टूना मछली के लिए 18 लाख डॉलर(करीब 13 करोड़ रुपये) खर्च किए। नए साल के ऑक्शन में जापान के सुशी बिजनसमैन ने एक बड़ी टूना खरीदी, जिसका निकनेम रखा 'टूना किंग'। बड़ी टूना खरीदने वाले कियोशी किमुरा एक सफल सुशी रेस्ट्रॉन्ट चेन के मालिक हैं। उत्तरी जापान के आओमोरी इलाके में पकड़ी गई 608 पाउंड(276 किलोग्राम) की ब्लूफिन टूना को 193 येन यानी 18 लाख डॉलर में खरीदा। ऑक्शन के बाद किमुरा ने कहा, 'यह बेहतरीन है।'

 

पिछले साल नए साल के ऑक्शन में किमुरा ने 31 लाख डॉलर में 278 किलोग्राम की टूना खरीदी थी।उन्होंने आगे कहा, 'हां, यह बेहद महंगी है, नहीं? मैं चाहता हूं कि ग्राहक इस सला भी कुछ टेस्टी खाएं।' यह पहली बार नहीं है जब किमुरा ने फिश खरीदने के लिए मोटी रकम अदा की हो। वह अकसर फिश के लिए ऊंची बोली लगाते रहे हैं। वह मीडिया फ्रेंडली हैं और महंगी फिश खरीदकर खबरों में बने रहते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *